सार

कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में कहा है हमें जब भी पुकारेंगे। हम वहां मिलेंगे।

अमेठी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने यूपी के अमेठी और रायबरेली से जुड़े अपने पुराने रिश्ते को लेकर एक भावनात्मक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उनका कहना है कि अमेठी और रायबरेली से हमारा गहरा नाता है। ये जब भी हमें बुलाएंगे। हम वहां मिलेंगे। आपको बतादें कि इस बार राहुल गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है।

एलबम देखते हुए कर रहे चर्चा

राहुल गांधी और सोनिया गांधी एक फोटो एलबम देखते हुए अपने पिता और दादी को याद कर रहे हैं। उन्होंने इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर शेयर करते हुए लिखा है अमेठी और रायबरेली से हमारा 100 साल पुराना रिश्ता है। ये जब भी हमें बुलाएंगे। हम वहां पहुंच जाएंगे।

 

 

राहुल गांधी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा

रायबरेली और अमेठी हमारे लिए सिर्फ चुनाव क्षेत्र नहीं, हमारी कर्मभूमि है, जिसका कोना-कोना पीढ़ियों की यादें संजोए हुए है। मां के साथ पुरानी तस्वीरें देखकर पापा और दादी की याद भी आ गई। जिनकी शुरू की गई सेवा की परंपरा मैंने और मां ने आगे बढ़ाई। प्रेम और विश्वास की बुनियाद पर खड़े 100 वर्षों से भी पुराने इस रिश्ते ने हमें सब कुछ दिया है। अमेठी और रायबरेली जब भी हमें पुकारेंगे, हम वहां मिलेंगे।