BJP ने पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में बनाया 7 करोड़ में हाईटेक ऑफिस..जानिए इसमें क्या है खास..देखिए तस्वीरें

वाराणसी (Uttar Pradesh) । बीजेपी ने पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में हाईटेक क्षेत्रीय कार्यालय तैयार किया है, जो रोहनिया में है, जिसका उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार शाम किया। बता दें कि यह पूर्वांचल में बीजेपी की सबसे बड़ी ऑफिस है। जिसे सात करोड़ रुपए में तैयार किया गया है। ऐसे में हम आपको इसके बारे में बता रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 1, 2021 5:31 AM IST
15
BJP ने पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में बनाया 7 करोड़ में हाईटेक ऑफिस..जानिए इसमें क्या है खास..देखिए तस्वीरें

12 हजार स्क्वायर फीट में पूरा कार्यालय
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक काशी क्षेत्र केंद्रीय कार्यालय के प्रभारी अशोक चौरसिया का कहना है कि 12 हजार स्क्वायर फीट में पूरा कार्यालय हैं। इसमें ऑफिस 9000 वर्गफीट क्षेत्रफल में है, 3900 वर्गफीट में कुल निर्माण क्षेत्र शामिल है। वहीं, कार्यालय को बनाने में कुछ लागत सात करोड़ के करीब खर्च आई होगी। जिसे पार्टी की ओर से कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के मिलकर बनाया है।
 

25

परिसर वाई फाई से लैस 
गृह मंत्री अमित शाह ने 10 अक्टूबर 2017 को इस कार्यालय का शिलान्यास किया था। परिसर को पूरी तरह वाई फाई से लैस करने के अलावा ऑनलाइन कांफ्रेंसिंग की भी सुविधा मिलेगी। 

35

चुनाव में बनेगा वार रूम
पहले तल पर क्षेत्रीय अध्यक्ष और उनकी टीम बैठेगी। इसी तल पर कान्फ्रेंस रूम और क्षेत्रीय संगठन मंत्री का कार्यालय हैं। पूरे कार्यालय में CCTV भी लगा हैं। पार्टी से जु़ड़े लोगों के मुताबिक चुनाव के समय काशी क्षेत्र का वार रूम यहीं बनेगा।
 

45

14 लोकसभा और 71 विधानसभा कार्यालय से रहेगा सीधा कनेक्शन
वाराणसी के इस क्षेत्रीय आफिस से 14 लोकसभा और 71 विधानसभा क्षेत्रों का कार्यालय जुड़ेगा। 4 मंजिला कार्यालय में भूतल में महानगर और जिला भाजपा अध्यक्ष का ऑफिस और उनके साथ पदाधिकारियों के बैठने की जगह हैं। 

55

अतिथियों के लिए 22 कमरे 
बताते चले कि दूसरे तल पर मीटिंग हाल हैं, जिसने 360 लोग बैठ सकते हैं। तीसरे तल पर प्रदेश सह संगठन मंत्री के कार्यालय के साथ आवास की सुविधा हैं। लाइब्रेरी, कान्फ्रेंस रुम और कार्यालय प्रभारी का भी कक्ष हैं। आफिस परिसर में पार्क के साथ ही 22 कमरे पदाधिकारियों और अतिथियों के ठहरने के लिए बनाया गया है। सीढ़ियों के साथ लिफ्ट और गार्डन भी हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos