बता दें कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इसके पहले बनारसी की गलियों के कचौड़ियों और लंका पर जलेबी व लस्सी का भी स्वाद ले चुकी हैं। लंका में पहलवान लस्सी वाले और चाची के यहां जलेबी का आनंद पूर्व में काशी आगमन के वक्त ली हैं। जिसका भी वीडियो खूब वायरल हुआ था।