पीएम मोदी के जन्मदिन पर देव दीपावली की तरह सजी वाराणसी, कार्यकर्ताओं मे इस तरह मना रहे हैं बर्थ डे

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज (शुक्रवार) को 71वें जन्मदिन है। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गुरुवार से ही उनका जन्मदिन मनाया गया। बीजेपी कार्यकर्ता उत्सव की तरह मना रहा है। पीएम के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर कार्यकर्ताओं ने 71 किलो लड्डू का केक बनाकर काटा। इसके साथ ही अस्सी घाट पर गंगाजी की आरती और दीप जलाकर पीएम मोदी के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की प्रार्थना की गई। आइए देखते हैं वाराणसी में कैसे मनाया गया पीएम मोदी का जन्मदिन।  

Asianet News Hindi | Published : Sep 17, 2021 5:14 AM IST
16
पीएम मोदी के जन्मदिन पर देव दीपावली की तरह सजी वाराणसी, कार्यकर्ताओं मे इस तरह मना रहे हैं बर्थ डे

पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर काशी संकल्प के नाम से एक पुस्तक का विमोचन किया गया।  इस दौरान कई कार्यकर्ता मौजूद थे। 17 सितंबर को नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर संसदीय कार्यालय में सुंदरकाड का पाठ, शहनाई वादन एवं भजन संध्या का आयोजन होगा। इस दौरान प्रदेश सह प्रभारी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। 

26

देव-दीपावली की तरह सजाएं जाएंगे घाट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्मदिन को वाराणसी संसदीय क्षेत्र सहित काशीवासी देव-दीपावली की तर्ज पर अपने घरों में दीप रोशन किया जाएगा। काशी वासियों ने देव-दीपावली के पूर्व दीपोत्सव मनाने का मन बनाया है।  
 

36

रक्तदान कैंप
प्रधानमंत्री के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर काशी रक्तदान कुंभ समिति के संरक्षक बीएचयू ब्लड बैंक के ब्रांड अंबेसडर प्रदीप इसरानी ने अपना 141वां रक्तदान किया।  इसके अलावा 17 सितंबर को पीएम मोदी के जन्म दिन पर हिंदू सेवा सदन हॉस्पिटल बांसफाटक पर बिना स्लॉट बुकिंग ही लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा।

46

शहर में जलाए गए दीपक
प्रधानमंत्री के 71वें जन्मदिवस पर उनके संसदीय क्षेत्र में दीप जलाकर खुशियां मनाई। गंगा के किनारे पीएम मोदी की फोटो लगाकर दीपक जलाए और उन्होंने लोगों से खुशी में दीपों से अलग-अलग फोटो बनाईं। 

56

केक काटने के दौरान अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती, राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली, बीएचयू के पूर्व कुलपति प्रोफेसर जीसी त्रिपाठी और बीजेपी यूपी के प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा समेत सभी कार्यकर्ता मौजूद थे। 
 

66


बाबा विश्वनाथ से की गई प्रार्थना
केक काटने के दौरान कई कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केट कटाते हुए प्रधानमंत्री के लंबी उम्र की दुआ की। कार्यकर्ताओं ने कहा- प्रधानमंत्री ने देश के साथ ही दुनिया में हिंदुस्तान का मान बढ़ाया है। हम सभी को उन पर गर्व है और उनके सुखद जीवन के लिए बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना करते हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos