कोरोना से जंग जीतने के बाद सीएम योगी फिर मैदान में डटे, 400 बेड के कोविड अस्पताल के ICU को देखा

लखनऊ (Uttar Pradesh) । कोरोना वायरस की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ एक बार फिर मोर्चे पर डट गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर टीम-11 के साथ समीक्षा बैठक के बाद अब मैदान में उतर गए हैं। वह शुक्रवार की दोपहर में अवध शिल्प ग्राम में बने 400 बेड के कोविड अस्पताल के आइसीयू का निरीक्षण क‍िए।

Asianet News Hindi | Published : Apr 30, 2021 9:46 AM IST
14
कोरोना से जंग जीतने के बाद सीएम योगी फिर मैदान में डटे, 400 बेड के कोविड अस्पताल के ICU को देखा

सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ को आर्मी के अफसरों और डीएम अभ‍िषेक प्रकाश ने पूरी जानकारी दी। खबर है कि अस्‍पताल पूरी तरह से मरीजों के उपचार के ल‍िए तैयार है। सभी तरह के ट्रायल पूरे कर ल‍िए गए हैं। अब बस ऑक्‍सीजन उपलब्‍ध होते ही अस्‍पताल अपनी पूरी क्षमता से काम करने लगेगा।

24

रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह की पहल पर डीआरडीओ ने लखनऊ में 400 तथा 500 बेड के कोविड अस्पताल का निर्माण करा रहा है। इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बेहद गंभीर हैं। उन्होंने शासन के हर अधिकारी को इस कोविड अस्पताल के निर्माण के लिए पूरा सहयोग करने का निर्देश दिया था।

34

अवध शिल्प ग्राम में डीआरडीओ के इस अस्पताल में आइसीयू का ट्रायल शुरू हो गया है। इसके संचालन का जिम्मा मध्य कमान के शीर्ष सैन्य अधिकारी संभाल रहे हैं। माना जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ आज उनके साथ भी वार्ता कर सकते हैं।

44

14 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट शुक्रवार को निगेटिव आ गई है। इसकी सूचना उन्होंने एक ट्वीट से दी। अपनी रिपोर्ट शुक्रवार को निगेटिव आने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सभी शुभचिंतकों का आभार जताया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos