सीएम योगी आदित्यनाथ हर साल इस गांव में मनाते हैं दीपावली, करते हैं ये काम

Published : Nov 11, 2020, 02:29 PM ISTUpdated : Nov 15, 2020, 12:39 PM IST

गोरखपुर (Uttar Pradesh) । दीपावली की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। लोग अपने-अपने घरों को सजाने में जुटे हुए हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि सीएम योगी आदित्यनाथ हर बार की तरह इस बार भी दीवावली मनाने गोरखपुर के वनटांगिया परिवारों के बीच जा सकते हैं। हालांकि उनका प्रोटोकॉल अभी नहीं आया है। लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रशासनिक स्तर से तैयारियां शुरू हो गई हैं। बता दें कि सीएम इस गांव में 2009 से जा रहे हैं।

PREV
16
सीएम योगी आदित्यनाथ हर साल इस गांव में मनाते हैं दीपावली, करते हैं ये काम


बताते हैं कि सीएम इस गांव के बच्चों को टॉफियां और उपहार देते हैं। जिसे लोग आज भी याद करते हैं। खबर है कि गांव में हैलीपैड भी बनाया जाएगा। दूसरी ओर ग्रामीण भी श्रमदान कर साफ सफाई करने की तैयारियों में जुट गए हैं।- (फाइल फोटो)
 

26


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम दीपावली वाले दिन अयोध्‍या से सीधे गोरखपुर पहुंचेंगे। यहां वनटांगिया गांव जंगल तिनकोनिया नंबर तीन में उनके स्‍वागत और दीपावली की तैयारियां जोरशोर से की जा रही हैं।-(फाइल फोटो)
 

36

इस बार आयोजन में कोविड-19 प्रोटोकॉल का खास तौर पर ध्‍यान रखा जा रहा है। पहले इस आयोजन में गोरखपुर और महराजगंज के तमाम वनटांगिया ग्राम शा़मिल होते थे। इस बार सिर्फ पांच गांवों के वनटांगियां शामिल हो सकेंगे। इनमें वन ग्राम जंगल तिनकोनिया नंबर-3, रजही कैंप, रामगढ़ खाले, आमबाग और चिलबिलिया के लोग शामिल हैं।-(फाइल फोटो)
 

46


मुख्यमंत्री हमेशा के तरह इस बार भी गांव में होने वाले विकास कार्य का निरीक्षण भी कर सकते हैं। इसलिए भी जिला प्रशासन ऐसे कार्य जो किन्ही वजहों से अधूरे रह गए हैं, उन्हें पूर्ण करने में जुट गया है।-(फाइल फोटो)

56

सीएम योगी आदित्यनाथ के कुर्सी संभालने के साथ ही वन ग्राम को 2017 में राजस्व ग्राम का दर्जा दिया। आजादी के 70 साल बाद इस गांव में सड़क एवं बिजली पहुंची है।-(फाइल फोटो)

66


कहा जाता है कि वन ग्राम जब लोकसभा क्षेत्र सदर में 2009 में शामिल हुआ, तभी से योगी आदित्यनाथ का वनटांगियों की समस्याओं को अपनी समस्या मानते हुए उनके लिए संघर्ष में शामिल हुए थे। वन टांगियों के हर घर -घर दीप जलाने के लिए तभी से अनवरत उनके साथ दीपोत्सव मनाते रहे हैं।-(फाइल फोटो)

Recommended Stories