इस बार आयोजन में कोविड-19 प्रोटोकॉल का खास तौर पर ध्यान रखा जा रहा है। पहले इस आयोजन में गोरखपुर और महराजगंज के तमाम वनटांगिया ग्राम शा़मिल होते थे। इस बार सिर्फ पांच गांवों के वनटांगियां शामिल हो सकेंगे। इनमें वन ग्राम जंगल तिनकोनिया नंबर-3, रजही कैंप, रामगढ़ खाले, आमबाग और चिलबिलिया के लोग शामिल हैं।-(फाइल फोटो)