लखनऊ (Uttar Pradesh) । यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का आज निधन हो गया। उनका उपचार दिल्ली के एम्स में चल रहा था। आज हम आपको सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके परिवार से जुड़ी कई बातें बता रहे हैं। जी हां पांच बार सांसद बनने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ एमएससी करने के बाद संन्यासी हुए थे। उनके पिता फॉरेस्ट रेंजर के पद से 1991 में रिटायर होने के बाद से गांव में रह रहे थे। 1992 में योगी आदित्यनाथ अपना परिवार छोड़कर गोरखपुर महंत अवैद्यनाथ के पास चले गए थे। सीएम योगी चार भाई और तीन बहनों में दूसरे नंबर पर हैं। उनके दो भाई कॉलेज में नौकरी करते हैं, जबकि एक भाई सेना की गढ़वाल रेजिमेंट में सूबेदार हैं।