लखनऊ(Uttar Pradesh ). उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का निधन हो गया है। वह 89 वर्ष के थे। किडनी और लीवर की समस्या के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। सुबह तकरीबन पौने 11 बजे जब सीएम योगी के पिता का देहांत हुआ तब उस समय वह टीम-11 के साथ कोरोना से चल रही जंग पर अहम बैठक कर रहे थे। पिता की मौत की खबर सुनने के बाद भी सीएम ने नम आंखों से बैठक जारी रखी। उन्होंने राजस्थान के कोटा से यूपी लाए गए छात्रों के मेडिकल परीक्षण पर आवश्यक दिशानिर्देश देने के बाद तकरीबन 20 मिनट बाद बैठक खत्म की।