CM योगी के कोरोना वारियर्स हॉटस्पॉट में पहुंचाएंगे जरूरी सामान, ड्रोन से होगी इलाके की निगरानी

Published : Apr 09, 2020, 03:01 PM IST

लखनऊ(Uttar Pradesh ). कोरोना संकट के मद्देनजर इस समय  पूरा देश लॉकडाउन पर है। वहीं कोरोना के ज्यादा मरीज मिलने के कारण यूपी के 15 जिलों के 104 स्थानों को सील किया गया है। इन जगहों पर लोगों का घर से निकलना पूरी तरह प्रतिबंधित है। इन सब के बीच सीएम योगी अपनी टीम-11 के साथ लगातार बैठकें कर नए निर्देश दे रहे हैं। सीएम की तेजी के कारण ही UP में कोरोना के तेजी से फैलते संक्रमण पर कुछ हद तक रोक लगाई जा सकी है। हांलाकि तब्लीगी जमातियों में तकरीबन 200 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद यहां का आंकड़ा कुछ खराब जरूर हुआ है। 

PREV
15
CM योगी के कोरोना वारियर्स हॉटस्पॉट में पहुंचाएंगे जरूरी सामान, ड्रोन से होगी इलाके की निगरानी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद एक कोरोना वारियर्स की तरह काम कर रहे हैं। सीएम लगातार टीम-11 व जिलों के अधिकारियों के साथ बैठकें कर हालात की समीक्षा कर रहे हैं। वह किसी भी कीमत पर कहीं भी हालात बिगड़ने नहीं देना चाहते। इसके लिए वह रोज अधिकारियों को कड़े दिशानिर्देश दे रहे हैं।
25
सीएम योगी गुरूवार दोपहर बाद सभी जिलों के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करने जा रहे हैं। इस वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वह जिलों के हालात का जायजा लेंगे। इसके आलावा सूबे के जिन 15 जिलों के हॉटस्पॉट को सील किया गया है उनके हालात पर भी चर्चा करेंगे। सीएम की वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्य सचिव आरके तिवारी के साथ अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी भी मौजूद रहेंगे।
35
राजधानी लखनऊ के सदर बाजार जाने वाले सभी रास्तों को पुलिस ने रोक दिया है। माना जा रहा है कि सीएम योगी सदर इलाके सहित कई क्षेत्रों का दौरा भी कर सकते हैं। लखनऊ पुलिस ने हॉटस्पॉट इलाकों में ड्रोन से निगरानी भी शुरू कर दी है। लोग सील होने के बावजूद भी अगर घर से निकल रहे हैं तो ड्रोन के जरिए इसकी पुलिस मॉनीटरिंग कर रही है।
45
इससे पहले सीएम ने टीम-11 के साथ बैठक की। इस दौरान सीएम ने निर्देश दिए कि यूपी में सभी को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। हर हालत में इन निर्देशों का पालन कराया जाए। सीएम ने कहा कि यूपी के 15 जिलों में सील किए गए हॉटस्पॉट वाले इलाकों में पूरी सावधानी बरती जाए। यहां लोगों को जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाए।
55
सीएम ने कोरोना वारियर्स के जरिए हॉटस्पॉट के इलाकों में सभी को दूध, राशन, फल, सब्जी, उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया है। सीएम ने कहा है कि लॉक डाउन तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने की दिशा में सभी कदम उठाए जाएं।

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories