प्रधानपति की गोलीमार कर हत्या, भाई को भी मारी गोली; नाराज ग्रामीणों ने वाहनों में लगाई आग

Published : Jun 17, 2020, 02:49 PM IST

सुल्‍तानपुर(Uttar Pradesh). यूपी के सुल्तानपुर में वर्चस्व की जंग को लेकर प्रधानपति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बीच बचाव करने पहुंचे प्रधानपति के भाई को भी दबंगों ने गोली मार दी। दोनों को गंभीर हालत में जिलाअस्पताल ले जाया गया। जहां प्रधानपति को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि उसके भाई की हालत गम्भीर देखते हुए उसे मेडिकल कालेज लखनऊ रिफर कर दिया गया।  

PREV
15
प्रधानपति की गोलीमार कर हत्या, भाई को भी मारी गोली; नाराज ग्रामीणों ने वाहनों में लगाई आग

सुल्तानपुर के कुड़वार थानाक्षेत्र के महराजगंज इलाके में मामूली विवाद में प्रधान पति मोइनुद्दीन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। फायरिंग में मृतक का भाई नूरुद्दीन भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
 

25

दोनों को इलाज के लिए जिलाअस्पताल ले जाया गया, जहां प्रधानपति मोइनुद्दीन को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि उसके भाई को लखनऊ मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया।
 

35

जानकारी के मुताबिक ग्राम प्रधान नफीसा बानो का देवर नूरुद्दीन बुधवार की सुबह करीब नौ बजे शादीपुर के पास मौजूद था। इसी दौरान उसका किसी से विवाद हो गया, जिसमें उसकी पिटाई कर दी गई। जानकारी मिलने पर उसका भाई व प्रधान पति मोइनुद्दीन भी मौके पर पहुंचा।

45

इसी बीच विवाद बढ़ गया। तभी दूसरे पक्ष में से एक ने प्रधानपति व उसके भाई पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिया। जिसमे प्रधान पति मोइनुद्दीन की मौत हो गई। प्रधान पति मोइनुद्दीन की हत्या के बाद गुस्साए गांव वालों ने आरोपियों के दो ट्रैक्टर और कार को आग के हवाले कर दिया। दुकान में भी तोड़फोड़ की गई। पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हो सका। 

55

तनाव को देखते हुए गांव में काफी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही  एसपी शिवहरी मीणा भी मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें बना दी गईं हैं। 
 

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories