छात्र संघ उपाध्यक्ष के निष्कासन से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में तनाव

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में गुरुवार को रजिस्ट्रार दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे चार छात्र नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इंतजामिया ने दस छात्रों को निलंबित किया है। इससे कैंपस में तनाव बढ़ गया है। आरएएफ व पीएसी के साथ कई थानों की पुलिस तैनात की गई है। विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार छात्र नेताओं की रजिस्ट्रार दफ्तर से गिरफ्तार किया गया है।  

Asianet News Hindi | Published : Aug 2, 2019 5:12 AM IST
13
छात्र संघ उपाध्यक्ष के निष्कासन से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में तनाव
अलीगढ़: एएमयू में छात्रों और कॉलेज प्रशासन के बीच पिछले दो दिनों से चल रहे घटनाक्रम में टकराव की स्थिति बनती दिखाई दे रही है। दो दिन पूर्व छात्रों के रजिस्ट्रार से अभद्रता, उनके ऑफिस पर हंगामे और ताला जड़ने के मामले में एएमयू प्रशासन ने छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष को निष्कासित और पूर्व सचिव को निलंबित कर दिया। जिसके बाद से छात्र लगातार केम्पस में हंगामा कर रहे हैं। अलीगढ़ प्रशासन ने कैम्पस के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। कई थानों के फोर्स के अलावा आरएएफ,पीएसी ,लोकल इंटेलिजेंस को केम्पस के आस पास लगाया गया है। प्रशासन मामले में नजर बनाए हुए है।
23
यह है मामला: हंगामे का कारण अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी सर्किल पर बनी पुलिस चेक पोस्ट व नकल करने के आरोप में डिबार किए गए करीब 40 से अधिक छात्रों को माना जा रहा है। दो दिन पूर्व इन्हीं मांगों को लेकर कुछ छात्र नेता रजिस्ट्रार के पास बिना अनुमति मिलने गए थे। जहां रजिस्ट्रार के व्यस्तता की वजह से ना मिलने के बाद हंगामा हो गया। रजिस्ट्रार ऑफिस से उठ कर चले गए जिस से गुस्साए छात्रों ने रजिस्ट्रार कार्यालय पर ताला लगाकर इस विवाद को और भड़का दिया। इसी आरोप में छात्र संघ के पूर्व सचिव हुजैफा आमिर को 'कारण बताओ' नोटिस दिया गया। सिविल लाइंस थाने में हुजैफा सहित चार छात्रों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ। कल भी छात्रों ने प्रशासनिक भवन के अंदर हंगामा किया।
33
प्रशासनिक भवन पर हुए हंगामे की घटना को गंभीरता से लेते हुए इंतजामिया ने पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष हम्जा सूफियान को निष्कासित कर दिया। हम्जा पर आरोप है कि वह कुछ लोगों के साथ प्रशासनिक भवन में आए और कुलपति कार्यालय पर हंगामा मचाया। प्रशासनिक भवन में हंगामा करने के आरोप में पूर्व छात्र संघ सचिव हुजैफा आमिर को भी निलंबित कर दिया गया है। प्रशासनिक भवन पर विरोध प्रदर्शन करने के बाद छात्र चुंगी गेट पर पहुंच गए। यहां गेट को बंद कर प्रदर्शन किया। जानकारी मिली है कि कुलपति कार्यालय में पहुंचे छात्रों संग कुछ लोग ऐसे भी दिखे जिनके हाथों में हथियार थे। उन्हें देखकर कर्मचारी भी दहल गए। कुलपति कार्यालय में इस तरह का माहौल पहली बार बना था। दो दिन के अंदर रजिस्ट्रार कार्यालय व कुलपति कार्यालय पर हुए हंगामे ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। एएमयू में छात्र नेताओं के खिलाफ कार्यवाही के बाद छात्र केम्पस के अंदर आगामी रणनीति बना रहे हैं तो वहीं, कॉलेज प्रशासन भी पीछे हटने के मूड में नहीं है। रजिस्ट्रार दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे चार छात्र नेताओं को पुलिस ले गई। दो को शांतिभंग के आरोप में जेल भेज दिया और दो मुचलकों पर रिहा कर दिए गए। इंतजामिया ने दस छात्रों को निलंबित किया है। फिलहाल माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos