Published : Nov 08, 2019, 02:18 PM ISTUpdated : Nov 08, 2019, 02:25 PM IST
देश में नोटबंदी को आज 3 साल पूरे हो गए हैं। 8 नवंबर 2016 की रात 8 बजे पीएम नरेंद्र मोदी ने 1000 और 500 के नोट बैन होने की घोषणा की थी। 8 नवंबर को पीएम मोदी ने तीनों आर्मी चीफ्स और तत्कालीन प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की थी। जिसके बाद रात 8 बजे राष्ट्र के नाम संदेश दिया, भाइयो-बहनो! देश को भ्रष्टाचार और कालेधन रूपी दीमक से मुक्त कराने के लिए एक और सख्त कदम उठाना जरूरी हो गया है। आज मध्यरात्रि यानी 8 नवंबर 2016 की रात्रि को 12 बजे से वर्तमान में जारी 500 रुपए 1000 रुपए के करंसी नोट लीगल टेंडर नहीं रहेंगे। ये मुद्राएं कानूनन अमान्य होंगी। hindi.asianetnews.com आज आपको 10 ऐसे मामलों के बारे में बताने जा रहा है, जोकि नोटबंदी के दौरान काफी चर्चा में रहे थे।
यूपी की राजधानी लखनऊ से एक फोटो वायरल हुई थी। फोटो में कूड़े के ढ़ेर में एक बोरी रखी थी, जोकि 500-1000 नोट भरी थी। जबकि सच्चाई ये थी कि बोरी के ऊपर कुछ ही असली नोट थे, जबकि नीचे कागज भरे हुए थे।
210
नोटबंदी के ऐलान के बाद यूपी के ललितपुर जिले में कुछ लोगों ने अधूरी जानकारी के चलते रात ही में 500-500 के कई नोट जला दिए थे। उनका कहना था, नोटबंदी के बाद उन्हें लगा कि नोट अब किसी काम के नहीं। इसलिए गुस्से में नोट जला दिया। लेकिन बाद में नोट बदले जाने की खबर पता चली तो आंखों में आंसू आ गए।
310
यूपी के सहारनपुर जिले में 11 नवंबर को नोट बदलने के लिए भीख मांगने वाली दो महिलाएं बैंक पहुंची और बोलीं- मुझे अपने नोट बदलने हैं, कहां बदल पाएंगे। हालांकि, इनके नोट नहीं बदल सके, क्योंकि इनके पास आईडी प्रूफ नहीं था।
410
यूपी के मीरजापुर जिले में 12 नवंबर को नारघाट के पास गंगा नदी में 500-1000 नोट बहते मिले थे। जिसे लूटने के लिए लोग नदी में नाव लेकर उतर गए थे। लोगों का कहना था, ये सब ब्लैक मनी है। कुछ का कहना था कि यह नोट जरुरत मंदों में बांट देना चाहिए था।
510
2000 के नोट मार्केट में आने के बाद अफवाह उड़ी कि काली कमाई को रोकने के लिए उसमें माइक्रोचिप लगी है, जो जीपीएस से कनेक्ट की जा सकती है। अफवाह के बाद 11 नवंबर को सच जानने के लिए यूपी के गोरखपुर में एक युवक ने चिप ढूंढ़ने के लिए 2 टुकड़े कर दिए थे। इसके बाद नोट की फोटो वॉट्सऐप पर वायरल भी की थी।
610
यूपी के कानपुर जिले के जूही थानाक्षेत्र में रहने वालीं सन्नो ने एक-एक रुपए जोड़कर बुढ़ापे के लिए रुपए जमा किए थे। लोगों की मानें तो 9 नवंबर की शाम नोटबंदी खबर सुनते ही वो परेशान हो गईं। रुपए के बंडल को बाहर निकालकर गिनने लगी। नोट गिनते समय ही उन्हें हार्ट अटैक पड़ा और मौत हो गई।
710
नोटबंदी के बाद यूपी के झांसी में 266 साल पुराने सिद्धपीठ पाताली हनुमान मंदिर में काले धन को पूरी तरह बैन कर दिया गया था। साथ ही मंदिर के बाहर एक बोर्ड लगाया गया, जिसमें लिखा, कालाधन दान करना सख्त मना है। यही नहीं, बोर्ड में दो बॉक्स बनाकर 1000 और 500 लिखा गया था और उनके नीचे क्रॉस का निशान बना दिया गया था। बता दें, कैंसर के रोगियों के लिए इस मंदिर का बड़ा महत्व है।
810
यूपी के कुशीनगर जिले के कप्तानगंज इलाके की रहने वाली तीर्थराजी देवी मजदूरी कर अपना और परिवार का पेट पालती थीं। नोटबंदी का जानकारी नहीं होने के चलते 9 नवंबर को वो अपनी बचत के एक-एक हजार के चार नोट लेकर सेंट्रल बैंक में जमा करने गईं थीं। बैंक के बाहर मौजूद लोग 500-1000 के नोट बंद किए जाने की चर्चा कर रहे थे। महिला को लगा उसकी कमाई के चार हजार रुपए बर्बाद हो गए। जिसके चलते उसे गहरा सदमा लगा और उसकी वहीं मौत हो गई।
910
12 नवंबर को पंजाब के जालंधर में यूपी के मेरठ से बारात गई थी। दूल्हें ने शगुन देने के लिए 500-1000 के नोट निकाले तो सालियों ने उसे लेने से मना कर दिया। इसके बाद दूल्हें ने रिश्तेदार, दोस्तों से छुट्टे मांगे, लेकिन नहीं मिले। फिर उसने कहा- मेरे पास सिर्फ 10 रुपए का नोट है, लेना है तो बोलो। सालियों ने उसे भी लेने से इनकार कर दिया।
1010
2000 के नए नोट आने के बाद सोशल मीडिया पर अफवाह फैली थी कि नोट का गुलाबी रंग पानी में छूट रहा है। इस बीच यूट्यूब पर एक वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसमें 2000 रुपए के नोट को पानी से धोते हुए दिखाया गया था। 44 सेकंड के इस वीडियो में एक शख्स नोट को दोनों तरफ से रगड़-रगड़ कर धो रहा था। हालांकि, रंग में कोई फर्क नहीं पड़ा। ऐसे में ये अफवाह झूठी निकली।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।