दरोगा के बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर लड़की का किया गैंगरेप, फिर पीड़िता के पिता को ट्रक से कुचलकर मार डाला

Published : Mar 10, 2021, 03:35 PM IST

कानपुर (Uttar Pradesh) । नाबालिग लड़की से गैंगरेप करने के 24 घंटे बाद दरिंदों ने पीड़िता को ट्रक के नीचे कुचलकर मारवा डाला। ऐसा करने वालों में एक दारोगा का बेटा भी शामिल है। वहीं, आक्रोति लोगों ने कानपुर-सागर हाइवे जाम कर दिया है। दूसरी ओर डीएम आलोक तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री सहायता कोष से परिवार को पांच लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही परिवार को जमीन का पट्टा देने पर भी विचार किया जा रहा है। गैंगरेप के दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। यह घटना सजेती थाने इलाके की है। 

PREV
15
दरोगा के बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर लड़की का किया गैंगरेप, फिर पीड़िता के पिता को ट्रक से कुचलकर मार डाला

बता दें कि सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 13 साल की किशोरी के साथ गांव के दबंगों पर गैंग रेप करने का आरोप है। पीड़िता के परिजनों की शिकायत के मुताबिक गांव के गोलू यादव और दीपू यादव ने अगवा कर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। दीपू यादव के पिता पुलिस में दरोगा हैं, जोकि कन्नौज में तैनात बताए जा रहे हैं।
 

25

पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया था कि आरोपी के भाई ने घर आकर धमकी दी थी कि अगर मामले की पुलिस से शिकायत की तो जान से मार देंगे। साथ ही फिर से वारदात की बात भी कही थी। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को समझने में जुटी है।
 

35

बुधवार सुबह घाटमपुर कस्बे में सीएससी के बाहर गैंगरेप पीड़िता के पिता को ट्रक ने रौंद दिया। आनन-फानन में पुलिस उसे लेकर हैलट अस्पताल पहुंची। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 

45

मृतक के परिजनों ने साजिशन हत्या का करवाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस बेवजह गैंगरेप पीड़िता के पिता को इधर-उधर भटका रही थी। इसी दौरान उसे हादसे का शिकार बना दिया गया।
 

55

डीआईजी कानपुर ने कहा कि गैंगरेप के मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की जा चुकी है। दूसरे आरोपी और पीड़िता के परिजनों को धमकाने वाले की तलाश की जा रही है।
 

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories