DIG को साइबर अपराधियों ने बनाया निशाना, डुप्लीकेट आईडी बनाकर मांग रहे लोगों से 20000 रुपए

आजमगढ़ (Uttar Pradesh) । सोशल पर साइबर अपराधी सक्रिय हैं। इनका इतना हौसला बुलंद हो गया है कि वो वह डीआईजी स्तर के अफसरों तक को नहीं छोड़ रहे हैं। ताजा मामला आजमगढ़ के डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे का सामने आया है। जिनके फेसबुक एकाउंट का डुप्लीकेट आईडी बनाकर लोगों को रिकवेस्ट भी भेज रहे हैं। साथ ही उनके करीबियों को फेसबुक से मैसेज भेजकर 20 हजार रुपए भी मांग रहे हैं, जिसकी जानकारी होने पर डीआईजी ने भी अपने अधिकृत एकाउंट से पोस्ट कर लोगों को सचेत रहने और पैसे न देने की अपील की है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 2, 2020 12:37 PM IST

15
DIG को साइबर अपराधियों ने बनाया निशाना, डुप्लीकेट आईडी बनाकर मांग रहे  लोगों से 20000 रुपए


आजमगढ़ रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक सुभाष चंद्र दुबे के मुताबिक फेसबुक एकाउंट को साइबर अपराधियों ने हैंक कर लिया। इसकी जानकारी अब डीआईजी को हो गई है।
 

25


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डीआईजी के करीबियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर 20 हजार रुपए की मांग की गई है। इसपर करीबी ने जब फोन कर उनसे पूछा तो उन्होंने ऐसी किसी भी तरह के रुपए या रिक्वेस्ट भेजने से इनकार किया।

35


डीआईजी को पूरे घटनाक्रम का पता चला तो उन्होंने अपने अधिकारिक फेसबुक और ट्टिटर पर पर एक संदेश पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने अपने फेक एकाउंट से लोगों को दूर रहने व किसी भी प्रकार के रुपए आदि मांगने पर लोगों से सावधान रहने की अपील की है।

45


डीआईजी के साथ हुई इस तरह की घटना के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। जांच में जुटे अधिकारियों के अनुसार जल्द ही साइबर क्रिमिनल हिरासत में होंगे।

55

डीआईजी आजमगढ़ सुभाष चंद्र दुबे।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos