एक-दूसरे के चरित्र पर करते थे शक,5वीं पास पति ने रची पत्नी के मर्डर की खौफनाक साजिश,कहानी सुनकर पुलिस भी हैरान

Published : Dec 02, 2020, 01:05 PM ISTUpdated : Dec 02, 2020, 01:06 PM IST

मुरादाबाद ( Uttar Pradesh) । एक-दूसरे पर दूसरे से अवैध संबंध होने के शक को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि पति ने खौफनाक साजिश रच डाली। अपने साथ काम करने वाले तीन दोस्तों से अपने ही घर में लूट कराने के बाद पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद लूटपाट के दौरान पत्नी की हत्या की झूठी कहानी पुलिस को बताई। 18 घंटे बाद किसी तरह पुलिस ने मामले का खुलासा किया। पुलिस के मुताबिक 5वीं पास पति ने अपने ही घर में वारदात की जिस तरह से अंजाम दिया उससे पुलिस भी हैरान थी। हालांकि पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। साथ ही कहा कि वह अपनी पत्नी को सबक सिखाना चाहता था। 

PREV
19
एक-दूसरे के चरित्र पर करते थे शक,5वीं पास पति ने रची पत्नी के मर्डर की खौफनाक साजिश,कहानी सुनकर पुलिस भी हैरान


गांगन वाली मैनाठेर निवासी जितेंद्र उर्फ नन्हें की शादी दो साल पहले मंजू निवासी मिलक फतुल्ला गंज थाना असमोली जनपद संभल के साथ हुई थी। सोमवार की रात रात ग्यारह बजे ही अपने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी थी। 

29


जितेंद्र ने पुलिस को खबर किया कि रात करीब ढाई बजे वह लघुशंका के लिए उठा और दरवाजा खोलकर आंगन में पहुंचा। इसके बाद वह टायलेट की ओर जा रहा था। इसी दौरान पहले से वहां मौजूद पांच बदमाशों ने उसे तमंचों का भय दिखाकर पकड़ लिया। इसके बाद बदमाश उसे कमरे के अंदर ले गए। बदमाशों ने दुपट्टे से उसके हाथ पैर बांध दिए। 
 

39


जितेंद्र के मुताबिक कमरे में ही सो रही उसकी पत्नी मंजू को जगाया और घर में रखे नकदी, जेवर आदि के बारे में जानकारी करनी चाही। पत्नी ने डकैती का विरोध किया तो उन्होंने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। बदमाश अलमारी में रखे 35 हजार रुपए, 80 हजार के जेवर, मोबाइल और बाइक ले गए। 
 

49


बदमाशों के जाने के बाद जितेंद्र ने किसी तरह अपने हाथ-पैरों में बंधे दुपट्टे की पकड़ को ढीला कर खुद को मुक्त कराया। बंद कमरे में से शोर मचाया। शोर सुनकर पास में ही रहने वाला जितेंद्र का भाई मौके पर पहुंचा। उसने कमरा खोलकर उसे बाहर निकाला। भीतर देखा तो मंजू की लाश पड़ी थी। 
 

59


गांव वाले भी मौके पर इकट्ठा हो गए। इसके बाद 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी गई। फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच कराई। सूचना पाकर मंजू के मायके वाले भी मौके पर आ गए। पति जितेंद्र के बयानों, मौके की स्थितियों को देखकर पुलिस को शक हुआ।

69


जितेंद्र की ओर से डकैती और पत्नी की गला दबाकर हत्या करने की तहरीर दी गई थी। जबकि मायके वालों ने पति जितेंद्र सहित उसके भाई और भाभी के खिलाफ षड्यंत्र रचकर मंजू की हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी।  पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने और हत्या से पूर्व पिटाई करने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने आरोपी पति जितेंद्र, उसके भाई धर्मवीर और भाभी सुनीता के खिलाफ दहेज के लिए हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कर ली।

79


जांच में यह बात सामने आई कि जितेंद्र ने अपने एक रिश्तेदार के जरिए रिश्ते का प्रस्ताव मंजू के घर भिजवाया था। दोनों में पहले से अफेयर चल रहा था। परिवार रिश्ते के लिए तैयार हो गए और बाद में अरेंज मैरिज की गई। लेकिन छह माह बाद ही दोनों के संबंध खराब हो गए।

89


जितेंद्र ने पकड़े जाने पर पुलिस पूछताछ में बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी के विवाहेतर संबंध हैं। इसके अलावा मंजू उल्टा उस पर ही शक करती थी। इसी बात को लेकर घर में झगड़ा रहता था। आए दिन होने वाले झगड़े से छुटकारा पाने के लिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया था।

99


जितेंद्र ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथ काम करने वाले तीन युवकों के साथ मिलकर तय किया था कि वह उन्हें बाइक, जेवर और नगदी देगा। इसके बाद वह उसके हाथ पैर बांधकर दरवाजा बंद कर सामान लेकर चले जाएं। योजना के मुताबिक ग्यारह बजे बदमाश घर पहुंच गए थे और घर में घुसते ही मंजू की हत्या कर दी थी। इसके बाद आरोपी सामान लेकर चले गए थे।
 

Recommended Stories