Published : Jan 31, 2020, 02:33 PM ISTUpdated : Jan 31, 2020, 02:58 PM IST
फर्रुखाबाद (Uttar Pradesh). यूपी के फर्रुखाबाद के छोटे से करथिया गांव में गुरुवार यानी 30 जनवरी को एक सिरफिरे सुभाष बाथम ने 23 मासूम बच्चों को बंधक बना लिया था। एनएसजी कमांडो ने गांववालों के साथ मिलकर आपरेशन चला सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वहीं, मुठभेड़ में सनकी मारा गया, जबकि उसकी पत्नी को गांववालों ने पीट पीटकर घायल कर दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। गौर करने वाली बात ये है कि आरोपी कई दिनों से बच्चों को बंधक बनाने की तैयारी कर रहा था। आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि आरोपी के घर से राइफल, गोला-बारूद और भारी मात्रा में कारतूस मिला है। उसके पास इतना गोला-बारूद और कारतूस था कि वह पुलिस से तीन दिन तक मोर्चा ले सकता था। ज्यादा वक्त तक पुलिस को उलझाए रखे इसलिए वो ज्यादा फायरिंग नहीं कर रहा था। हम आपको 10 घंटे से ज्यादा चले इस पूरे घटनाक्रम के बारे में बताने जा रहे हैं। कैसे बच्चे सनकी के चंगुल में फंसे और कैसे उन्हें आजाद कराया गया।