ससुर ने बहू से किया रेप, विरोध करने पर बेटे की हत्या,पुलिस आने पर बोला भाई-ये लो पिस्टल, मैंने मारी थी गोली

मुरादाबाद (Uttar Pradesh) । एक सिक्योरिटी गार्ड ने अपनी बहू से दुष्कर्म किया। दो दिन बाद घर लौटे वार्ड ब्वाय बेटे ने इसका विरोध किया तो गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। बहू का कहना है कि आरोपी ने हत्या की इस वारदात को अपने छोटे बेटे के साथ मिलकर अंजाम दिया। दूसरी ओर जांच करने पहुंची पुलिस के सामने पिता की करतूत पर छोटे बेटे ने पर्दा डालने की कोशिश की है। वह वारदात के बाद अपने पिता के साथ घर से भाग गया था। लेकिन, जब पुलिस घर पहुंची तो लगभग दो घंटे बाद वह वापस लौट आया। इतना ही नहीं, उसने अपनी अंटी से पिस्टल निकाली और पुलिस को सौंपते हुए मुस्कुराकर बोला कि भाई को गोली पिता ने नहीं, मैने मारी है। पुलिस कर्मियों ने उसे हिरासत में लेकर पिस्टल कब्जे में ले ली। यह घटना मझोला थाना क्षेत्र की है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 29, 2020 11:08 AM
15
ससुर ने बहू से किया रेप, विरोध करने पर बेटे की हत्या,पुलिस आने पर बोला भाई-ये लो पिस्टल, मैंने मारी थी गोली


बताते हैं कि ससुर के घिनौने करतूत की जानकारी बहू ने घर आए अपने वार्ड ब्वाय को पति को दी, जिसने इसका विरोध किया तो कलयुगी पिता ने खामोश रहने की सलाह दी। लेकिन, बेटे ने पिता को अपनी हरकतों से बाज ना आने पर पुलिस कार्रवाई की धमकी दी। 

25


पीड़ित महिला के मुताबिक दुष्कर्म का आरोपी ससुर अपने कमरे में था। इसी दौरान उनका बड़ा बेटा उनके पास पहुंच गया। छोटा बेटा पहले से ही वहीं मौजूद था। 
 

35


आरोप है कि बड़े बेटे को गोली मारने के बाद जब ससुर भागा तो छोटा बेटा भी पीछे पीछे ही भाग निकला। इस दौरान पिस्टल ससुर के ही हाथ में था। भागते हुए उसने अपनी पत्नी पर भी फायर झोंका।

45


बड़े भाई को उसका मझला भाई दिल्ली रोड स्थित निजी अस्पताल में लेकर पहुंचा था। यहां घायल को देखने के बाद कुछ देर बाद ही डाक्टरों ने जवाब दे दिया था। पिता और छोटे भाई की करतूत से व्यथित बेटा बोला कि , ऐसे पिता से तो हम अनाथ होते तो अच्छा होता।

55


गोली मारने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल दुष्यंत को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मुरादाबाद के एसपी सिटी अमित आनंद का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos