घरेलू कलह में खत्म हुई पांच जिंदगियां, मां ने तीन बेटियों का गला काटा, सुसाइड नोट से सामने आया ये सच

Published : Dec 11, 2020, 01:44 PM IST

मेरठ (Uttar Pradesh) । घरेलू कलह में पांच लोगों की जान चली गई। ये घटनाएं अलग-अलग स्थानों पर हुई। वहीं, पुलिस ने घटनास्थल से सुसाइड नोट बरामद किया। जिसमें लिखा गया है कि घटना के लिए मैं ही जिम्मेदार हूं। मेरे पांच भाई हैं। उन्हें परेशान नहीं किया जाना चाहिए। इन दोनों वारदातों में चश्मदीद कोई दूसरा नहीं है। दोनों में सुसाइड नोट मिला है, जिसमें दर्द है, असली वजह नहीं लिखी है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।

PREV
15
घरेलू कलह में खत्म हुई पांच जिंदगियां, मां ने तीन बेटियों का गला काटा, सुसाइड नोट से सामने आया ये सच


पहली घटना परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के होली वाला मोहल्ला की है। यहां राशिद अहमद परिवार के साथ रहता था। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार शाम राशिद और पत्नी रिहाना के बीच कहासुनी हुई। राशिद ने पत्नी और तीन बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी। कुछ देर बाद पंखे के सहारे फंदा बनाकर जान दे दी।
 

25


दूसरी घटना ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के डीआईजी कोठी के पास समर कॉलोनी की है। जहां पर अतक अपनी पत्नी आसमां और तीन बेटियां अनुसा, जूनिदिया और मरियम के साथ रहते हैं। अतीक गुरुवार को बाहर गया था और पत्नी व बच्चे घर पर थे। आसमां ने कमरे के अंदर से कुंडी बंद करके अपनी तीनों बेटियों के गले को ब्लेड से काट दिया और फिर खुद की गर्दन भी काट ली।
 

35


बच्चों की चीख-पुकार सुन आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। उन्होंने घायलवस्था में उनको अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर दो साल की बच्ची मरियम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आसमा की हालत गंभीर बताई जा रही है।
 

45


दोनों ही घटनाएं गुरुवार की दोपहर की रात एक से दो बजे के बीच में हुईं। दोनों घटना एक जैसी हैं। जिसमें मारने वाला भी अपना है और मरने वाला भी अपने है। कोई विरोध करने वाला भी नहीं था।
 

55


दोनों ही घटनाओं में सुसाइड नोट मिले हैं, जिसमें आसमा ने थोड़ा सा अपना दर्द झलकाने का प्रयास किया, तो रईस ने मौत के बाद अपनों से माफी मांगी है। 

Recommended Stories