दूसरी घटना ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के डीआईजी कोठी के पास समर कॉलोनी की है। जहां पर अतक अपनी पत्नी आसमां और तीन बेटियां अनुसा, जूनिदिया और मरियम के साथ रहते हैं। अतीक गुरुवार को बाहर गया था और पत्नी व बच्चे घर पर थे। आसमां ने कमरे के अंदर से कुंडी बंद करके अपनी तीनों बेटियों के गले को ब्लेड से काट दिया और फिर खुद की गर्दन भी काट ली।