सदर कोतवाली क्षेत्र के बिछिया गांव निवासी किराना व्यापारी नंदलाल जायसवाल का पुत्र 17 वर्षीय सिद्धार्थ जायसवाल उर्फ वीरू 15 सितंबर की सुबह अपने घर से निकला। लेकिन वह देर शाम तक नहीं लौटा। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। दो दिन बाद गुरुवार की शाम सिद्धार्थ के मोबाइल नंबर से पिता नंदलाल जायसवाल को फोन आया। फोन करने वाले अनजान युवक ने सिद्धार्थ का अपहरण की बात कहते हुए 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी। यह सुनते ही परिजनों में हड़कंप मच गया।