एसपी केशव कुमार चौधरी, एएसपी अनूप कुमार फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अफसरों ने ग्रामीणों से घटना के बाबत जानकारी ली। कार्यवाहक थानाध्यक्ष अमर सिंह ने बताया कि मामले में राम खिलावन की तहरीर पर मृतका के पिता शिवनाथ के विरूद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। उसे घर से गिरफ्तार कर कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है।