आदर्श यूपीपीसीएस 2016 और 2017 की परीक्षा में भी शामिल हुए और प्री पास कर मेंस तक पहुंचे। वर्ष 2017 में आदर्श ने UPSC की सिविल सेवा परीक्षा का मेंस भी दिया, लेकिन श्रवण बाधित होने की वजह से भाषा में छूट न होने के कारण अंग्रेजी विषय को पास नहीं कर सके। इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी। वह तैयारी में निरतंर लगे रहे, और पीसीएस 2018 (UPPCS-2018) का एग्जाम क्रैक कर श्रम प्रवर्तन अधिकारी की पोस्ट हासिल की है।