जानकारी के मुताबिक जय बाजपेई कभी कानपुर के एक दुकान में 35 सौ रूपए महीने की नौकरी करता था। लेकिन विकास के संपर्क में आते ही वह उसका करीबी बन बैठा, उसने विकास के पैसे को कई अवैध कार्यों में लगाकर बेशुमार दौलत कमाई। यही नहीं जय के कानपुर के कई पॉश इलाकों में 15 से अधिक घर हैं। अब पुलिस जय की पूरी कुंडली खंगालने में लगी हुई है।