कभी सोचा न था मंगेतर ने जिन्हें बचाने भेजा वो ही बर्बाद कर देंगे जिंदगी...युवती ने सुनाई दास्तां

Published : Feb 21, 2020, 05:52 PM ISTUpdated : Feb 21, 2020, 07:54 PM IST

बुलंदशहर (Uttar Pradesh). यूपी के बुलंदशहर में एक युवती के साथ उसी के मंगेतर के 3 दोस्तों ने मदद के बहाने गैंगरेप किया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी की तलाश की जा रही है। युवती ने कहा, वो मुझे बचाने के लिए आए थे, लेकिन उन्होंने खुद ही मेरी आबरू लूट ली।

PREV
15
कभी सोचा न था मंगेतर ने जिन्हें बचाने भेजा वो ही बर्बाद कर देंगे जिंदगी...युवती ने सुनाई दास्तां
मामला ककोड़ थाना क्षेत्र का है। जिले के अरनिया थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने अपने मंगेतर के 3 दोस्तों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
25
पीड़ित युवती ने कहा, मैं गाजियाबाद में रहती हूं। मेरी शादी तय हो चुकी है। छुट्टी पर बुलंदशहर परिवार के पास आई थी। बुधवार को मैं ट्रेन से अरनिया से गाजियाबाद लौट जा रही थी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
35
रास्ते में ट्रेन में सीट पर बैठने को लेकर कुछ लोगों से विवाद हो गया। जिसके बाद मैंने मंगेतर को फोन किया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
45
मंगेतर ने मेरी मदद के लिए अपने 3 दोस्तों को बैर स्टेशन पर भेजा। विवाद सुलझाने के बाद तीनों मुझे अपने साथ चलने को कहा। मैं उनके साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर चली गई। रास्ते में तीनों की नीयत खराब हो गई। तीनों ने मेरे साथ गैंगरेप किया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
55
बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार स‍िंह ने बताया, मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories