गोंडा के रामनगर में बाराबंकी की रहने वाली प्रज्ञा तिवारी की बुधवार को शादी थी। शादी की रश्म पूरी होते-होते सुबह हो गई। वहीं, प्रज्ञा सुबह 5 बजे फेरों के होते ही वह अपने पति के नाम का सिंदूर लगाकर गोंडा बीएसए ऑफिस के लिए के लिए निकल पड़ी। यहां प्रज्ञा की काउंसलिंग होनी थी।