गोरखपुर(Uttar Pradesh). कहते हैं दुनिया में मां की ममता से ज्यादा ताकतवर दूसरी कोई चीज नहीं होती। लोगों का मानना है कि अगर किसी के सिर पर मां के आंचल की छाँव है तो उसे कोई भी परेशानी छू भी नहीं सकती है। यूपी के गोरखपुर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसने मेडिकल साइंस को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है। गोरखपुर के BRD मेडिकल कालेज में भर्ती एक 10 माह की मासूम को कोरोना हुआ था। उसे 28 मरीजों वाले एक आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। बच्ची के साथ उसकी मां भी 15 दिन तक रही और इस दौरान उसे दूध भी पिलाया। लेकिन उसे कोरोना छू भी नहीं पाया। वह अपनी बच्ची को भी 15 दिन बाद ठीक कराकर ले गई। अब इस पर रिसर्च शुरू हो गया है।