गर्भवती महिला को सांस लेने में थी तकलीफ, डॉक्टरों ने इलाज से किया इंकार, एम्बुलेंस में ही हो गई मौत

रोना संकट काल में नोएडा से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां 8 महीने की गर्भवती महिला ने इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया। उसकी जान इसलिए चली गई क्योंकि किसी भी अस्पताल ने उसे एडमिट नहीं किया।

Asianet News Hindi | Published : Jun 6, 2020 2:52 PM / Updated: Jun 06 2020, 04:04 PM IST
15
गर्भवती महिला को सांस लेने में थी तकलीफ, डॉक्टरों ने इलाज से किया इंकार, एम्बुलेंस में ही हो गई मौत

मामला नोएडा के खोड़ा इलाके का है। यहां की रहने वाली महिला 8 महीने की गर्भवती थी। शुक्रवार रात महिला को सांस लेने में कुछ तकलीफ हुई तो उसके पति ने तुरंत एम्बुलेंस को फोन किया। पति एम्बुलेंस से गर्भवती पत्नी को लेकर जिला अस्पताल ले गया।
 

25

लेकिन सांस फूलने की वजह से जिला अस्पताल में भी उसका इलाज नही किया गया। जिसके बाद वह पत्नी को लेकर दूसरे अस्पताल गया , लेकिन वहां भी उसे लौटा दिया गया।

35

पति के मुताबिक उसकी पत्नी को न तो जिम्स हॉस्पिटल ने एडमिट किया और न ही मैक्स जिला अस्पताल ने। रात में उसने चलती एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया।
 

45

पति का कहना है कि सभी डॉक्टर उसे देखते ही वापस कर दे रहे थे। डॉक्टरों को लग रहा था कि कहीं वह covid19 के संक्रमण की चपेट में न हो। लेकिन किसी ने उसकी जांच करने की जहमत नही उठाई।
 

55

डीएम सुहास एल वाई ने गर्भवती महिला की मौत के मामले में जांच के आदेश दिए हैं। अपर जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जांच सौंपी गई है। डीएम ने तत्काल जांच कर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos