दारोगा ने सरकारी गाड़ी से रौंद दी किसानों की सब्जियां, CM के निर्देश पर सस्पेंड; सैलरी से होगी नुकसान की भरपाई

प्रयागराज(Uttar Pradesh). यूपी के प्रयागराज जिले के घूरपुर थाने में तैनात एक दारोगा की करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने का सीएम योगी ने संज्ञान लेते हुए उसे सस्पेंड करने का निर्देश दे दिया। CM का निर्देश मिलते ही एसएसपी प्रयागराज ने दारोगा को सस्पेंड करते हुए उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू करने की भी संस्तुति कर दी है। सस्पेंड किए गए दारोगा सुमित आनन्द द्वारा घूरपुर की साप्ताहिक सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने पर सरकारी गाड़ी से किसानों की सब्जियों को रौंद दिया गया था। मामले को संजीदगी से लेते हुए सीएम योगी ने दारोगा को तत्काल सस्पेंड करने और पीड़ित किसानों को मुआवजा देने का भी निर्देश दिया था। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 6, 2020 5:18 AM IST

16
दारोगा ने सरकारी गाड़ी से रौंद दी किसानों की सब्जियां, CM के निर्देश पर सस्पेंड; सैलरी से होगी नुकसान की भरपाई

सीएम योगी के संज्ञान लेने के बाद एसएसपी प्रयागराज सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दारोगा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ एसएसपी ने सीओ को मौके पर भेजकर किसानों को उनके नुकसान की भरपाई भी करायी है। 
 

26

फिलहाल 11 किसानों को मौके पर जाकर सीओ ने क्षतिपूर्ति दे दी है। इसके साथ अन्य किसानों को चिन्हित किया जा रहा है, जिन्हें उनके नुकसान के मुताबिक मुआवजा दिया जायेगा। 
एसएसपी ने दारोगा के कृत्य को गम्भीर मानते हुए हुए विभागीय कार्रवाई के भी आदेश दे दिए हैं। 
 

36

इसके साथ ही जनपदीय शाखा में दारोगा को न रखे जाने की भी एसएसपी की ओर से संस्तुति उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध ने बताया कि दारोगा के वेतन से किसानों को हुए नुकसान की रिकवरी भी की जाएगी। 
 

46

बुधवार और शुक्रवार के दिन ही घूरपुर में साप्ताहिक सब्जी मंडी लगनी तय थी। लेकिन गुरुवार को जब बिना अनुमति सब्जी मंडी लगी तो मौके पर दारोगा दो महिला और एक पुरुष कांस्टेबल के साथ थाने की गाड़ी से पहुंचे।  जहां पर उन्होंने दो बार बाजार न लगाने के लिए अनाउंस भी किया।

56


लेकिन जब दुकानें नहीं हटीं और लोगों से कहासुनी शुरु हो गयी तो आपा खोते हुए दारोगा ने तेज रफ्तार में सायरन बजाते हुए सरकारी गाड़ी सब्जियों की दुकानों पर चला दी और सब्जियां रौंद डाली। जिससे दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ था और कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। 

66

सस्पेंड दारोगा सुमित आनन्द का कहना है कि उनसे गलती हुई है।  लेकिन भीड़ से घिर जाने के बाद घबराहट में उसने ऐसा कदम उठाया था। बता दें कि इस घटना का मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था और सीएम योगी ने भी इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस के अफसरों को सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे। 
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos