बीवी 15 दिन से संबंध नहीं बना रही थी, गुस्से में पति ने मारडाला, फिर इस कारण 3 बच्चों को जिंदा नहर में फेंका

मुजफ्फरनगर (Uttar Pradesh) । पत्नी ने 15 दिन से संबंध नहीं बनाया तो पति ने आपा खो दिया। मंगलवार की भोर में भी बात न मानने पर पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद तीन बच्चों की परविश को लेकर चिंता जताते हुए उन्हें  गंगनहर में जिंदा फेंककर फरार हो गया। पुलिस ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद पूरा मामला सामने आया, फिर पुलिस ने नहर में गोताखोरों की मदद से बच्चों के शवों की तलाश शुरू करा दिया है। नहर में पानी अधिक होने के कारण कोई सुराग नहीं मिल पाया है। यह घटना पुरकाजी थाना क्षेत्र के बसेड़ी की है। 

Asianet News Hindi | Published : May 26, 2021 11:14 AM IST
14
बीवी 15 दिन से संबंध नहीं बना रही थी, गुस्से में पति ने मारडाला, फिर इस कारण 3 बच्चों को जिंदा नहर में फेंका

मंसूरपुर के गांव जीवना निवासी डोली की शादी 12 साल पहले बसेड़ी निवासी मोनू के साथ हुई थी। शादी के तीन साल बाद ही मोनू की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने डोली की शादी देवर पप्पू के साथ कर दी थी।
 

24

कोतवाल देशराज सिंह के मुताबिक आरोपी ने बताया कि पत्‍नी 15 दिन से संबध नहीं बना रही थी। रात में ही निर्णय लिया कि सुबह बात नहीं मानेगी तो इसकी हत्या कर देगा। वही हुआ सुबह पत्नी ने पास आने से मना किया तो गोली मारकर पत्नी की हत्या कर दी। 
 

34

पत्नी की हत्या के बाद पप्पू अपने पने तीनों बच्चों बेटी सानिया (5), बेटे वंश (3) और बेटी हर्षिता (डेढ़ वर्ष) को लेकर फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया तो तीन और बच्चों के मौत की कहानी सामने आई।

44

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बताया कि पत्नी की हत्या के बाद जब वो बच्चों को लेकर फरार हुआ तो उसे आभास हुआ कि अब इन बच्चों को कौन पालेगा। इसी बात को लेकर उसने तीनों बच्चों सानिया, वंश व हर्षिता को जिंदा ही नहर में फेंक दिया। पुलिस गोताखोरों की सहायता से मासूमों की तलाश में जुटी है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos