पति-बेटी और सास के साथ बाइक पर थी पत्नी, बीच पुल पर रुकवाई गाड़ी और लगा दी नदी में छलांग

खरगोन (मध्य प्रदेश). अक्सर देखा जाता है कि जरा-जरा सी बातों पर पति-पत्नी का आपसी विवाद इतना बढ़ जाता है कि वह बड़ी घटना में परिवर्तित हो जाता है। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के खरगोन में सामने आया, जहां गुस्साई पत्नी ने अपने पति और सास के सामने बाइक रुकवाई और 40 फीट ऊंचे नर्मदा पुल से गहरे पानी में कूद गई। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया।

Asianet News Hindi | Published : May 25, 2021 2:29 PM IST / Updated: May 25 2021, 08:00 PM IST

15
पति-बेटी और सास के साथ बाइक पर थी पत्नी, बीच पुल पर रुकवाई गाड़ी और लगा दी नदी में छलांग

दरअसल, जिस दौरान महिला ने नर्मदा पुल से छलांग लगाई उस वक्त पुल के नीचे नर्मदा किनारे एक युवक अंतिम संस्कार के लिए पहुंचा हुआ था। जब उसने युवती को कूदते देखा तो उसने बिना समय गंवाए नदी में कूद पड़ा और युवती की जान बचा ली। वह गांव के किसी व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होने आया था।

25

महिला की बचाने वाले युवक का नाम राधेश्याम मुकाती है जो कि काकरिया गांव का रहने वाला है। उसे  ठीक से तैरना भी नहीं आता था। लेकिन उसने अपनी जान पर खेलकर महिला को बचा लिया।
 

35

बता दें कि यह मामला खरगोन जिले के ठीबगांव गांव का है। जहां  26 वर्षीय महिला अपने पति, सास और 2 साल की बेटी के साथ बाइक पर बैठकर मंडलेश्वर के पास माकड़खेड़ा गांव में मायके जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में पति-पत्नी में के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद महिला ने गुस्से में आकर यह बड़ा कदम उठा लिया।

45

राधेश्याम किसी तरह तैरकर महिला को किनारे लाए। तब तक उसका पति और अन्य लोग वहां पहुंच गए। महिला को थोड़ी बहुत चोट आई है। कुछ देर में ही उसे होश में आ गया। वहीं कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।

55

महिला के पति ने बताया कि मैं मेरी मां कुछ समझ पाते इससे पहले उसने नर्मदा में छलांग लगा दी। मुझे नहीं पता था कि उसने आत्महत्या करने के लिए बीच रास्ते में बाइक रुकवाई थी।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos