लखनऊ (Uttar Pradesh) । यूपी के बड़े कारोबारियों के साथ-साथ रेहड़ी, खोमचा, पटरी व्यवसायी करने वालों की योगी सरकार ने मदद करने का फैसला की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ठेला, रेहड़ी, खोमचा, पटरी व्यवसायी समेत रोज कमाने और खाने वालों पर कोरोना की वजह से मार पड़ी है। इसके तहत केंद्र सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की भी घोषणा की गई है। इस पैकेज में सरकार हर वर्ग का ख्याल रखने की कोशिश कर रही है। रेहड़ी-पटरी और ठेले पर समान बेचने वाले 50 लाख लोगों को लोन देने के लिए 5 हजार करोड़ रुपए की व्यवस्था आर्थिक पैकेज के तहत की गई है। इस स्कीम में प्रति व्यक्ति अधिकतम 10 हजार रुपये का लोन मिलेगा।