CM योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला है 5वीं फेल, करता था सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी, मुंबई से अरेस्ट

लखनऊ (Uttar Pradesh) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ ने उसे मुंबई के चुना भट्टी इलाके से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम आरोपी कामरान अमीन पुत्र स्व. अमीन चुन्नू खान है, जो मुंबई के स्वदेशी मिल कंपाउंड न्यू महाडा कॉलोनी निवासी कामरान (25) अमीन मांडवी मुंबई 3 में रहता था। लेकिन, वहां की बिल्डिंग में मरम्मत का काम चल रहा है। उसने सिर्फ पांचवी तक पढ़ाई की, फेल होने के बाद स्कूल नहीं गया। वह झावेरी बाजार मे सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। बता दें कि धमकी भरा संदेश यूपी 112 के हेल्पडेस्क के जिस व्हाट्सएप नंबर से आया था। वह (8828453350) महाराष्ट्र का है। उसने मैसेज में सीएम योगी को संप्रदाय विशेष का दुश्मन भी बताया था।
 

Asianet News Hindi | Published : May 24, 2020 2:43 AM IST / Updated: May 26 2020, 05:57 AM IST
19
CM योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला है 5वीं फेल, करता था सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी, मुंबई से अरेस्ट

एसटीएफ के एएसपी विशाल विक्रम सिंह ने कहा है कि आरोपी को 24 मई तक ट्रांजिट रिमांड पर लेकर यूपी एसटीएफ की टीम लखनऊ के लिए रवाना हो गई है।

29

एसटीएफ के एएसपी विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि इस साजिश में किसी संगठन का हाथ है कि नहीं उससे पूछताछ के बाद ही पता चल सकेगा। 

39

बताते चले कि यूपी पुलिस के 112 मुख्यालय में गुरुवार देर रात लगभग साढ़े बारह एक वॉट्सएप मैसेज आया था। यह मैसेज डायल 112 की सोशल मीडिया डेस्क के वाट्सएप नंबर 7570000100 पर आया था। 
 

49
59


इस मैसेज में लिखा है कि 'सीएम योगी को मैं बम से मारने वाला हूं। वह (एक खास समुदाय का नाम लिखा) की जान का दुश्मन है।' इस मैसेज के आने के बाद तत्काल आला अफसरों को इसकी जानकारी दी गई।
 

69


सीएम योगी को बम से मारने की धमकी देने वाला मैसेज 21 मई की रात में 12 बजकर 32 मिनट पर आया मिला था। इस मैसेज के मिलने के महज 19 मिनट के अंदर 12 बजकर 51 मिनट पर गोमती नगर पुलिस स्टेशन एफआईआर दर्ज करा दी गई थी। 
 

79


जांच में यह बात सामने आई कि मुंबई के स्वदेशी मिल कंपाउंड न्यू महाडा कॉलोनी निवासी कामरान (25) अमीन मांडवी मुंबई 3 में रहता था। आरोपी के पिता टैक्सी चलाते थे। जिनकी 2 माह पूर्व मौत हो गई। 
 

89


आरोपी कामरान दो भाई है। बड़ा भाई इमरान अमीन खान मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है। मम्मी शिरीन अमीन खान पहले टीचर थी अभी कुछ नहीं करती। एक बहन है, जो मेहंदी की क्लासेज कर रही है। जिसका यूपी में कोई रिश्तेदार नहीं है।
 

99


बता दें कि इस मामले में गोमतीनगर थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 505(1)/(b),506 और 507 के तहत इंस्पेक्टर धीरज शुक्ला की तहरीर पर एफआइआर दर्ज हुई थी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos