लखनऊ (Uttar Pradesh) । बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और महाराष्ट्र (Maharashtra) की उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) सरकार के बीच जारी जंग यूपी में पहुंच गई है। वाराणसी में एक वकील ने विवादित ढंग से महाराष्ट्र सरकार पर कटाक्ष किया है। उन्होंने संपूर्णानंद विश्वविद्यालय के पास पोस्टर लगाकर महाभारत के द्रोपदी चीर हरण का कार्टून बनाया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल इस पोस्टर में पीएम मोदी को कृष्ण और उद्दव ठाकरे को दुशासन के तौर पर दर्शाया गया है। साथ ही कौरव दरबार भी बनाया है। वहीं, अयोध्या (Ayodhya) के संतों द्वारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे प्रवेश न देने के ऐलान पर शिवसेना (Shivsena) के पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रमुख संतोष दुबे (Santosh Dubey) ने कंगना रनौत को नचनियां बताया है। साथ ही कहा कि अच्छे संत नाचने गाने वालों का समर्थन नहीं करते।