लखनऊ (Uttar Pradesh) । बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को भले ही अस्पताल से छुट्टी मिल हो। लेकिन, उनकी मुश्किलें अभी कम नहीं हुई है। कोरोना वायरस के संक्रमण का इलाज कराने के बाद अब उन्हें पुलिस के सवाल का जवाब देना होगा। जी हां, लंदन से मुंबई के रास्ते लखनऊ पहुंची कनिका कपूर पर तीन एफआईआर दर्ज है। इन सभी एफआईआर में कनिका कपूर पर सरकार के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने और जानबूझकर लोगों की जान खतरे में डालने का आरोप है। खबर है कि 14 दिनों का क्वारेंटाइन खत्म होने के बाद कनिका कपूर से लखनऊ पुलिस पूछताछ करेगी। बता दें कि कनिका कपूर 9 मार्च को लंदन से वापस आईं थीं, जिसके बाद 20 मार्च को उन्होंने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की बात सार्वजनिक की थी। इसके बाद उनपर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर छुपाने और लापरवाही बरतने के आरोप लगने लगे थे और सरोजिनी नगर, हजरतगंज और महानगर थाने में एफआईआर दर्ज है।