8 पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद खौफ के साए में विकास दुबे का गांव, घर छोड़कर भागे युवा; घरों पर लगे ताले

कानपुर ( Uttar Pradesh) ।  आठ पुलिसवालों की हत्या करने वाले विकास दुबे पर इनाम 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख कर दिया गया है। इतना ही नहीं उसके 18 गुर्गों पर भी 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है, जबकि 500 लोगों के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाए गए हैं। पुलिस के आलाधिकारी तक कैंप कर रहे हैं। विकास को संभावित छह राज्यों में पुलिस खोज रही है। वही, पुलिस के कार्रवाई को देखते हुए डरे सहमे गांव के लोग अपने घरों में ताला लगाकर चुपचाप निकल जा रहे हैं। दहशत का आलम यह है कि एक भी युवा गांव में नहीं है। ज्यादातर युवा सीधे विकास दुबे के घर से किसी न किसी माध्यम से जुड़े ही थे। बिकरू कांड के बाद परिजनों ने उन्हें रिश्तेदार या फिर किसी नजदीकी के यहां भेज दिया है। दो दिन से गांव में एक भी युवा नहीं दिखे।

Asianet News Hindi | Published : Jul 5, 2020 11:13 AM IST
15
8 पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद खौफ के साए में विकास दुबे का गांव, घर छोड़कर भागे युवा; घरों पर लगे ताले


घटना के बाद से विकास दुबे के गांव बिकरू से सैकड़ों परिवार घरों में ताला लगाकर चुपचाप भाग निकले हैं। लोगों में दहशत है कि पुलिस कहीं नजदीकी होने के नाते उनके खिलाफ भी कार्रवाई न कर दें, जो लोग गांव में हैं भी, वे घरों से नहीं निकल रहे। चारों ओर सन्नाटा छाया हुआ है। 
 

25


गाय-भैंस और बकरियां बाहर बंधी मिलीं। ऐसा लगा कि आनन-फानन में जान बचाकर परिवार भागे हैं। जिन घरों में ताला नहीं है, वहां महिलाएं या बुजुर्ग ही मिले। वे भी घर के अंदर ही कैद हैं। पुरुष रिश्तेदारों या नजदीकी के यहां पलायन कर गए हैं। कई घरों में तो दहशत के चलते चूल्हे तक नहीं जले।

35


पुलिस ने विकास दुबे पर इनाम की राशि 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख कर दी है। साथ ही उसके 18 गुर्गों पर भी 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है। इनमें विकास के गुर्गे श्यामू बाजपेई, छोटू शुक्ला ,जेसीबी चालक मोनू, जहान यादव, दयाशंकर अग्निहोत्री, शशिकांत, पंडित शिव तिवारी, विष्णु पाल, राम सिंह, राम बाजपेई, अमर दुबे, प्रभात मिश्रा, गोपाल सैनी, वीरू भवन, शिवम दुबे, बालगोविंद और बउवा दुबे आदि शामिल हैं। इसमें दयाशंकर को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है।

45


पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर कई लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है। वही, पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गैंगेस्टर विकास दुबे के मामा प्रेमप्रकाश उर्फ प्रेमकुमार पांडेय व चचेरे भाई अतुल दुबे का एनकाउंटर कर दिया। 
 

55


पुलिस ने बीती रात पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव लेने जाने की सूचना परिजनों को दी। लेकिन, पुलिसियां कार्रवाई की डर के चलते शवों को कोई लेने नहीं आया। ऐसे में पुलिसकर्मियों ने ही भैरोघाट स्थित विद्युत शवदाह गृह में अंतिम संस्कार करा दिया।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos