कानपुर एनकाउंटरः विकास दुबे ने अपने घर की दीवार में चुनवाकर रखा था असलहा और बारूद

कानपुर (Uttar Pradesh) । आठ पुलिसवालों की हत्या करने वाले विकास दुबे पर एक लाख इनाम घोषित कर दिया गया है। इतना ही नहीं उसके 18 गुर्गों पर भी 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है, जबकि 500 लोगों के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाए गए हैं। आज आईजी रेंज मोहित अग्रवाल तीसरी बार आज फिर कानपुर के बिकरू गांव पहुंचे। उन्होंने गैंगेस्टर विकास दुबे के जमींदोज किलानुमा मकान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि विकास दुबे के घर में बंकर था, जिसमें वह हथियार छुपाकर रखता था। आईजी ने कहा कि जिस तरह कहा जाता है कि लोग सामान दीवारों में चुनवा कर रखते हैं, कुछ उसी प्रकार विकास दुबे ने दीवारों में असलहा-बारूद दबाकर रखा था।
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 5, 2020 2:27 PM IST

16
कानपुर एनकाउंटरः विकास दुबे ने अपने घर की दीवार में चुनवाकर रखा था असलहा और बारूद


आईजी रेंज मोहित अग्रवाल ने कहा कि विकास दुबे के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है, जिसकी विस्तृत जानकारी जल्द दी जाएगी। 
 

26


मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने 200-300 फायर किए, जिसके खोखे भी बरामद किए गए हैं। पुलिस के पांच हथियार विकास दुबे और उसके गुर्गे लूट ले गए थे, जिसमें एक AK 47, एक Insaas राइफल और 3 पिस्टल शामिल हैं। इन 5 हथियारों में से एक पिस्टल पुलिस ने बरामद की है।

36


आईजी रेंज मोहित अग्रवाल ने कहा कि पुलिस को सूचना थी कि विकास दुबे ने अपने घर में भारी मात्रा में आधुनिक हथियारों को दीवारों, तयखाने और सुरंग छिपा रखा है। छानबीन जारी है। 

46


आईजी ने दो टूक कहा कि चौबेपुर थाने से पुलिस कार्यवाही लीक हुई है, इसके पुख्ता सबूत मिल चुके हैं। पूरे थाने के ह पुलिसकर्मी की जांच होगी। मोबाइल काल डिटेल जुटाई जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ पुलिस हत्याकांड का षड्यंत्र रचने का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
 

56


बिकरु पहुंचे एडीजी जोन जय नारायण सिंह ने बताया कि आपराधिक इतिहास के बाद भी परिवार व नजदीक के लोगों को असलहों का लाइसेंस कैसे दिया गया है। इसकी जांच की जा रही है।

66


बिकरु पहुंचे एडीजी जोन जय नारायण सिंह ने बताया कि 11 असलहों की जांच की जा रही है। औरेया में जो गाड़ी मिली है उसकी जांच की जा रही है। गाड़ी में एक मोबाइल मिला है। गाड़ी से जुड़े परिवार से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मोस्टवांटेड तक पुलिस पहुंच जाएगी।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos