कानपुर (Uttar Pradesh) । आढ़ती को एक सेक्स वर्कर के साथ कमरे में संदिग्ध हाल में एक सस्पेंड सिपाही ने पकड़ लिया। इसके बाद वीडियो-फोटो तैयार कर दो अन्य सयोगियों के साथ मिलकर ब्लैकमेल करने हुए तीन लाख रुपए की डिमांड कर दी। इससे घबड़ाए आढ़ती ने उनके साथ मिलकर अपने अपहरण की झूठी कहानी पड़ोसी को बताई। इससे परेशान परिवार के लोग पैसे लेकर पहुंचे तो मामला कुछ और निकला, जिसके बाद हरकत में आए उच्चाधिकारियों ने केस दर्ज कर आढ़ती को बरामद कर लिया। इसके बाद सच्चाई जानकर एसपी साउथ ने सस्पेड सिपाही सहित तीनों को गिरफ्तार कर लिया।