सेक्स वर्कर के साथ युवक को पकड़ा,फिर सस्पेड सिपाही ने किया गंदा काम,3 घंटे बाद खुला हैरान करने वाला ये राज

कानपुर (Uttar Pradesh) । आढ़ती को एक सेक्स वर्कर के साथ कमरे में संदिग्ध हाल में एक सस्पेंड सिपाही ने पकड़ लिया। इसके बाद वीडियो-फोटो तैयार कर दो अन्य सयोगियों के साथ मिलकर ब्लैकमेल करने हुए तीन लाख रुपए की डिमांड कर दी। इससे घबड़ाए आढ़ती ने उनके साथ मिलकर अपने अपहरण की झूठी कहानी पड़ोसी को बताई। इससे परेशान परिवार के लोग पैसे लेकर पहुंचे तो मामला कुछ और निकला, जिसके बाद हरकत में आए उच्चाधिकारियों ने केस दर्ज कर आढ़ती को बरामद कर लिया। इसके बाद सच्चाई जानकर एसपी साउथ ने सस्पेड सिपाही सहित तीनों को गिरफ्तार कर लिया। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 6, 2020 10:57 AM IST / Updated: Dec 06 2020, 04:31 PM IST

15
सेक्स वर्कर के साथ युवक को पकड़ा,फिर सस्पेड सिपाही ने किया गंदा काम,3 घंटे बाद खुला हैरान करने वाला ये राज

मेराज अंसारी शनिवार की शाम अपनी स्कूटी से घर से जिम जाने के लिए निकला था। लेकिन, कुछ देर के बाद पड़ोस में रहने वाले आमिर के फोन पर आया। जिस पर मेराज अंसारी ने अपने पड़ोसी को अपहरण होने की जानकारी दिया। साथ ही कहा कि मेरे घर पर सूचना पहुंचा दो कि उसका अपहरण हो गया है और 3 लाख का इंतजाम कर लें। इतना कहते ही उसका फोन कट गया। यह सुन पड़ोसी आमिर घबरा गया और सूचना मेराज अंसारी के परिजनों को दी।

25


मेराज अंसारी के परिजनों ने आनन-फानन में 3 लाख का इंतजाम करते हुए उसी नंबर पर दोबारा फोन किया तो अपहरणकर्ताओं ने फिरौती की रकम देने के लिए पहले शास्त्री चौक फिर विजय नगर चौराहे पर बुलाया। लेकिन, जब परिजन चौराहे पर पहुंचे तो आरोपियों की तरफ से आया फोन बंद हो गया। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज करते हुए अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी। 
 

35


एसपी साउथ और सर्विलांस टीम‚ स्वाट टीम, किदवई नगर पुलिस ने तीन घंटे के अंदर ही घटना का खुलासा कर दिया। निलंबित सिपाही सहित तीन लोगों को दादा नगर स्थित एक कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक किदवई नगर थाना क्षेत्र के चकरपुर मंडी के आढ़ती मेराज अंसारी एक माही नाम की लड़की के संपर्क में था। 
 

45

माही अक्सर सेक्स वर्कर के नंबर आढ़ती को मुहैया कराती थी। पूछताछ में सामने आया कि माही ने कुछ दिन पहले ही एक अन्य युवती का नंबर दिया था और उस युवती ने आढ़ती को मिलने के लिए शनिवार शाम दादानगर कालोनी मिलने गया था। जहां सस्पेड सिपाही मुकेश, इलियास और युवती नेहा उन्हें एक साथ कमरे में पकड़ लिया। 
 

55

बदनाम करने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर वीडियो डालने की बात कहते हुए ब्लैकमेल करके रुपए मांगने लगा। सिपाही को 3 लाख रुपए देने के लिए आढ़ती ने खुद के अपहरण की बात पड़ोसी को बताते हुए 3 लाख घर से मंगवाए थे। एसपी साउथ दीपक भूकर ने कहा कि सस्पेड सिपाही मुकेश, नेहा पांडेय और इलियास को गिरफ्तार कर लिया है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos