जानकार बताते हैं कि कानपुर के कोरथा गांव के रहने वाले राजू निषाद अपने एक साल के बेटे के मुंडन संस्कार के लिए अपने परिवार के सदस्यों व अन्य लोगों के साथ शनिवार को उन्नाव के चंद्रिका देवी मंदिर गए थे। राजू, ट्रैक्टर-ट्रॉली से ही उन्नाव बक्सर घाट स्थित चंद्रिका देवी मंदिर मुंडन कराने गए थे। ट्रैक्टर-ट्रॉली पर 50 के आसपास लोग सवार थे। मुंडन कराने के बाद जब वे लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली से ही लौट रहे थे तो कानपुर के घाटमपुर के पास भयानक हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि गंभीपुर गांव के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित हो गई। ड्राइवर का नियंत्रण ट्रैक्टर की स्टियरिंग से खोने के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली एक तालाब में जा गिरी।