बसपा के लिए आरएसएस की तरह काम करता था वामसेफ
बता दें कि कांशीराम के दौर तक वामसेफ, बसपा के लिए वैसा ही काम किया जैसा भाजपा के लिए आरएसएस करता है। कांशी राम उस एससी, एसटी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष बना दिए गए, जिससे दीनाभाना जुड़े हुए थे। बाद में बामसेफ के बैनर तले कांशीराम और उनके साथियों ने दलितों पर अत्याचारों का विरोध किया। कांशीराम ने दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में दलित कर्मचारियों का मजबूत संगठन बनाया।