पहला मामला: मेरठ के परिवार परामर्श केन्द्र में पहुंची महिला ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि उसके पति के घुंघराले थे, जिनको देखकर में उनपर फिदा हो गई और शादी कर ली। लेकिन शादी के एक साल बाद ही उनके सारे बाल गायब हो गए, वह गंजा हो गए, जिससे उनकी पूरी पर्सनॉल्टी खराब लगती है, इसलिए मैडम मुझे उनसे तलाक चाहिए। रोज-रोज हम दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद होता है, मुझे साथ नही रहना है। महिला पुलिस अधिकारियों ने पति-पत्नी को समझाया और समझौता कराकर घर भेज दिया।