..जब अखिलेश से कहा-डिंपल भाभी करा सकती हैं शादी
अजीम ने पिछले साल लखनऊ में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी मुलाकात की थी। योग्य पत्नी की तलाश में उनसे मदद मांगी थी। अजीम ने यह भी कहा था कि उसकी शादी डिंपल भाभी करा सकती हैं, लिहाजा उनका नंबर दे दें।