बताते चले कि राष्ट्रपति वाराणसी में शनिवार को गंगा आरती के पहले श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे थे। परिसर में प्रवेश के साथ सिर झुकाकर सपरिवार काशीपुराधिपति को नमन किया। गर्भगृह में उत्तर मुख बैठे और मंत्रों के बीच दुग्ध-जल, पुष्प-पत्र अर्पित कर बाबा का षोडशोपचार पूजन किया।