गोंडा(Uttar Pradesh). उत्तर प्रदेश में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में अनामिका शुक्ला नाम से करीब 25 जगह फर्जी तरीके से नौकरी करने और साल भर में करीब एक करोड़ रुपए तनख्वाह के रूप में जारी होने के मामले में नया मोड़ आ गया है। मामले में अब असली अनामिका शुक्ला सामने आई हैं। जिसे अभी तक 1 करोड़ की सैलरी लेने वाली फ्राड बताया जा रहा था अब उस नाम की असली अनामिका शुक्ला का दर्द सामने आया है। अनामिका ने अपनी सच्चाई और दर्द भरी दास्तान मीडिया के सामने शेयर किया । अनामिका का कहना है कि उनके दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कर ये घोटाला किया गया है। अब असली अनामिका न्याय की गुहार लगा रही है ।