वहीं लखीमपुर खीरी हिंसा में घायल हुए एक और किसान ने पूरा घटनाक्रम बताया। घायल किसान का नाम गुरजीत सिंह कोटिया है जो कि रामपुर का रहने वाला है और वह तिकुनिया आदोंलन में शामिल होने के लिए गया था। गुरजीत ने बताया कि केंद्रीय मंत्री के स्वागत में यूपी के डिप्टी सीएम पहुंचे हुए थे। इसी दौरान हमने हेलीपैड पर पूरा कब्जा जमा लिया था। इसी बीच मंत्री का एक काफिला आया और किसानों को रौंदता चला गया। मैं 200 मीटर था, लेकिन फिर भी घायल हो गया। यह काफिला किसी और का नहीं, बल्कि मंत्री अजय मिश्रा टेनी और उसके लड़के का था।