लखनऊ(Uttar Pradesh). मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का मंगलवार की सुबह लखनऊ के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे। लालजी टंडन के पुत्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन 'गोपाल जी' ने सोशल मीडिया पर लिखा 'बाबू जी नहीं रहे' तो उनके समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई। लाल जी टंडन यूपी की राजनीति के पुरोधा माने जाते थे। लम्बे समय तक संघर्ष के दिनों में भारतीय जनता पार्टी को उन्होंने मजबूती दी। लाल जी टंडन पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को राजनीति में अपना पिता, गुरू और बड़ा भाई मानते थे।