पुलिसवाली और हिस्ट्रीशीटर की लवस्टोरी पर IG ने बैठा दी जांच

यूपी में एक हिस्ट्रीशीटर और पुलिसवाली के लवमैरिज ने डिपार्टमेंट में हड़कंप मचा दिया है। IG ने इस लव स्टोरी पर इंक्वायरी बैठा दी है। उल्लेखनीय है कि कांस्टेबल पायल ने हिस्ट्रीशीटर राहुल ठसराना से लवमैरिज की ली है। राहुल एक इनामी शॉर्पशूटर रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 9, 2019 10:05 AM IST / Updated: Aug 09 2019, 03:40 PM IST
14
पुलिसवाली और हिस्ट्रीशीटर की लवस्टोरी पर IG ने बैठा दी जांच
मेरठ. कुख्यात हिस्ट्रीशीटर राहुल ठसराना और कांस्टेबल पायल की लवमैरिज के फोटोज वायरल होने के बाद डिपार्टमेंट में हड़कंप मच गया है। मेरठ IG ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। हालांकि शुरुआती जांच में पुलिस का दावा है कि पायल उनके जिले में तैनात नहीं है। पुलिस का यह भी दावा है कि शादी के फोटो पुराने हैं।
24
कहा जा रहा है कि दोनों ने इसी गुरुवार को मंदिर में शादी की है। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार, कांस्टेबल के परिवार की किसी से दुश्मनी चल रही है। शायद यही कारण है कि उसने परिवार के बचाव के लिए हिस्ट्रीशीटर से शादी कर ली।
34
ऐसे हुई मोहब्बत की शुरुआत: बॉलीवुड में 2002 में बनी फिल्म 'गुनाह' की स्टोरी भी कुछ इस तरह ही थी। इसमें एक हिस्ट्रीशीटर को महिला पुलिसकर्मी से प्यार हो जाता है। दोनों शादी कर लेते हैं, लेकिन ऐसे किस्से अकसर फिल्मों और कहानियों में सुनने को मिलते हैं, असल जिंदगी में नहीं। अब आपको बताते है कि बदमाश राहुल ठसराना और महिला पुलिसकर्मी कैसे एक दूसरे के नजदीक आए। राहुल जेल में बंद था। जब तारीख के लिए कोर्ट आता था, तो उसे पेशी से पहले कोर्ट परिसर की बैरक में रखा जाता था। उस बैरक की सुरक्षा में इस महिला कांस्टेबल की ड्यूटी लगती थी। दोनों की पहली मुलाकात वहीं हुई। दोनों को पहली ही नजर में एक दूसरे से प्यार हो गया। धीरे-धीरे दोनों तारीख पर कोर्ट आने के लिए बेसब्री से इंतजार करते थे। वे जब भी मिलते, आंखों ही आंखों में सारी बातें होने लगती थीं। दोनों ने अपने मोबाइल नंबर एक-दूसरे को दिए। जब राहुल जेल से बाहर आया, तो महिला पुलिसकर्मी से मिला। दोनों मिलने के बाद इस कदर एक-दूसरे के हो गए कि उन्होंने समाज और विभाग सभी को दरकिनार कर एक-दूसरे का साथ सात जन्मों तक देने की कसम खा ली। दोनों ने मंदिर में जाकर शादी कर ली। आज वो दोनों एक-दूसरे के साथ खुश हैं।
44
2008 में जुर्म की दुनिया में आया था राहुल: राहुल ने 2008 में जुर्म की दुनिया में कदम रखा था। ग्रेटर नोएडा में 2014 में बहुचर्चित मनमोहन गोयल हत्याकांड हुआ था। राहुल ठसराना इस मामले में जेल गया था। राहुल पर पुलिस ने इनाम घोषित कर रखा था। उसे 9 मई, 2014 को अरेस्ट किया गया था। राहुल कुख्यात बदमाश अनिल दुजाना का सबसे भरोसेमंद शूटर भी माना जाता रहा है। दिलचस्प बात यह भी है कि राहुल के गुरु अनिल दुजाना ने जेल में बंद रहने के दौरान ही अपनी प्रेमिका से कोर्ट मैरिज की थी। ऐस में चेला कैसे पीछे रह सकता था।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos