चार बच्चों की मां से किया प्यार, रात दो बजे घर में घुसा प्रेमी...कोतवाली में सुनाई ये लव स्टोरी

Published : Feb 09, 2020, 08:50 PM ISTUpdated : Feb 09, 2020, 09:35 PM IST

संतकबीर नगर (Uttar Pradesh)। प्यार करने वालों की कोई उम्र और सीमा नहीं होती। इन्हें दिन-रात में भी अंदर नहीं दिखता है। कुछ ऐसी ही लव स्टोरी हम आपको बचाने जा रहे हैं, जिसमें मौलवी की पढ़ाई कर रहे प्रेमी को चोर समझकर गांव के लोगों पिटाई कर दी। दरअसल वह रात दो बजे प्रेमिका की चौखट पर खड़ा हुआ। प्रेमिका ने घर का दरवाजा खोला तो उसका पति पीछे से पहुंच गया। जिसने चोर-चोर की आवाज लगाई तो मौके पर मोहल्ले वालों की भीड़ जुट गई और भीड़ ने प्रेमी को पकड़ कर जमकर पीट दिया।। बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस प्रेमी को हिरासत में लेकर कोतवाली आई। जहां उसने अपनी लव स्टोरी बताई। वही, प्रेमिका भी अपने बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने की ही बाते कर रही है।  

PREV
14
चार बच्चों की मां से किया प्यार, रात दो बजे घर में घुसा प्रेमी...कोतवाली में सुनाई ये लव स्टोरी
सिद्धार्थनगर जिले के बांसी क्षेत्र का रहने वाला 17 वर्षीय प्रेमी मदरसे में मौलवी की पढाई कर रहा है। तीन महीने पहले रॉग नंबर से उसकी संतकबीरनगर जिले के मगहर कस्बे की रहने वाली चार बच्चों की मां से बातचीत होने लगी। फोन पर बातचीत से दोनों में नजदीकियां बढ़ गई। इधर मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करने वाली प्रेमिका का पति इस बात से अनजान रहा।
24
पति ने चोर- चोर कह कर आवाज दी तो मोहल्ले के लोगों की भीड़ जुट गई। भीड़ ने प्रेमी को चोर समझ कर जमकर पीटा और पुलिस को सूचना दे दी।
34
पति ने चोर- चोर कह कर आवाज दी तो मोहल्ले के लोगों की भीड़ जुट गई। भीड़ ने प्रेमी को चोर समझ कर जमकर पीटा और पुलिस को सूचना दे दी।
44
सूचना के बाद 112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंच गई। प्रेमी को हिरासत में लेकर कोतवाली चली गई। प्रेमी ने पूछताछ में बताया कि उसके पिता रोजगार के सिलसिले में सऊदी गए हैं। तीन महीने पहले उसकी महिला से फोन पर बातचीत शुरू हुई थी। इसके पहले 15 दिन पूर्व वह प्रेमिका से मिलने उसके घर आया था और रात गुजारी थी।

Recommended Stories