प्रेमी बना 'भगवान शिव तो प्रेमिका बनी मां पार्वती', 2 कलाकारों ने रीयल लाइफ में की कुछ ऐसे शादी

Published : Apr 01, 2021, 12:53 PM ISTUpdated : Apr 01, 2021, 12:56 PM IST

कानपुर देहात ( Uttar Pradesh) । शिव-पार्वती का रोल करने वाले रीयल में भी शिव-पार्वती की वेषभूषा धारण कर शादी किए। इतना ही नहीं, दोनों की बकायदा शिव बारात निकाली गई। फिर, शिवली स्थित शिव मंदिर में रचाई। मंगलवार को हुई इस की तस्वीर भी वायरल हो रही है। जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैं। 

PREV
15
प्रेमी बना 'भगवान शिव तो प्रेमिका बनी मां पार्वती', 2 कलाकारों ने रीयल लाइफ में की कुछ ऐसे शादी

हिमांशु और मानसी दोनों कीर्तन मंडली में कलाकार हैं। वे कानपुर के रहने वाले हैं। दोनों की भजन मंडली में काम करने के दौरान नजदीकियां बढ़ीं और बात शादी तक पहुंच गई। दोनों के घर वाले भी इस शादी के लिए राजी हो गए। 
 

25

शादी कानपुर देहात के शिवली शिव मंदिर में रचाई। इसके पहले शिव बारात कार्यक्रम में हिमांशु ने शिव और मानसी ने पार्वती का रूप रखा। रथ पर सवार होकर कपालेश्वर मंदिर से गाजे-बाजे के साथ शिव बारात निकली। 

35

बताते हैं कि बारात में गण, भूत प्रेत बनकर बराती भी शामिल हुए और बारात जागेश्वर मंदिर पहुंची। यहां पर बड़े से कमल के बीच में हिमांशु और मानसी को बैठाया गया, जहां शिव-पार्वती के रूप में दोनों ने एक दूसरे को जयमाला पहनाई।
 

45

वेदमंत्र पढ़कर उनका विवाह संपन्न कराया गया। इस अनोखी शादी में शामिल लोगों ने नवविवाहित जोड़े पर खूब फूल बरसाए और बम भोले का जयकारे लगाए। हिमांशु और मानसी ने कहा कि वे बेहद खुश हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने भी इस शादी का जमकर आनंद लिया। 

55

विवाह के बाद बरात विदा होकर फिर से महाकालेश्वर मंदिर पहुंची। इसके बाद कार्यक्रम का समापन हो गया। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल भी यात्रा में मौजूद रहा। पूरे इलाके में यह शादी चर्चा विषय बनी हुई है।

Recommended Stories