दरअसल, यह अनोखा मंदिर कोयंबटूर से 4 किमी की दूरी पुलियाकुलम में मौजूद है। जहां पर श्री मुंथी विनायक महागणपति और मुंथी विनायक गणपति आरोग्यलाभ के देवता विराजमान हैं। जहां रोज हजारों की संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। इस भव्य प्रतिमा की विशेषता देखने से ही झलकती है। जिसकी वजह से श्रद्धालुओं के बीच खासा लोकप्रिय है।