दरअसल, 27 सितंबर को गोरखपुर पुलिस ने मनीष गुप्ता की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। जिसको लेकर जमकर हंगमा मचा था, विपक्ष के तमाम नेताओं ने पीड़ित परिवार के घर जाकर यूपी सरकार से न्याय की मांग की थी। इसी दौरान सीएम योगी ने मृतक की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता से मुलाकात कर उन्हें रकारी नौकरी, परिवार को 40 लाख की आर्थिक मदद, घटना की सीबीआई जांच और एसआईटी का गठन करने का अश्वासन दिया था।