Up Board:शादी तय हो गई है लेकिन फेल होते ही टूट जाएगी, कापियों में लिखी ऐसी मार्मिक अपील

लखनऊ(Uttar Pradesh). यूपी बोर्ड परीक्षा के कापियों की जांच तेजी से चल रही है। लॉकडाउन के कारण लेट हुआ कापियों के मूल्यांकन का काम पिछले सप्ताह से शुरू किया गया है। कापियों की जांच कर रहे शिक्षकों को कापियों में ऐसी मार्मिक अपीलें मिल रही हैं कि उनका माथा घूम जा रहा है । कन्नौज के एसबीएस कालेज में बने मूल्यांकन सेंटर में गुरूवार को एक कापी में मार्मिक अपील मिली। इसमें परीक्षार्थी ने लिखा था, आदरणीय गुरू जी, आपको सादर अवगत कराना है कि मेरी शादी तय हो गई है। लेकिन ये शादी होगी या नही इसका पूरा दारोमदार आपके ऊपर है। अगर में एग्जाम में पास हो गया तो शादी कोई रोक नही सकता और अगर फेल हुआ तो कोई शादी करेगा नहीं। अब आपके ऊपर है कि आप क्या चाहते हैं। इस अपील को पढ़ कर कापियों की जांच कर रहे शिक्षक हतप्रभ रह गए। वह अपनी हंसी भी नही रोक सके। 
 

Asianet News Hindi | Published : May 22, 2020 5:43 AM IST
17
Up Board:शादी तय हो गई है लेकिन फेल होते ही टूट जाएगी, कापियों में लिखी ऐसी मार्मिक अपील

इसी तरह कन्नौज के ही केके कालेज में भी शिक्षकों को एक अपील मिली। एक छात्र ने कापी में लिखा था, शादी वाले तो आ तो रहे हैं पर पास होने पर ही शादी करने की बात कह रहे हैं। इस समस्या का समाधान आप ही कर सकते हैं। यदि पास कर देंगे तो बेड़ा पार हो जाएगा। 

27

कन्नौज के ही एक सेंटर पर छात्र ने लिखा कि पिता जी की तबियत अक्सर खराब रहती है। उन्हें अस्पताल ले जाने व उनकी देखभाल करने वाला घर में और कोई नही है। इसलिए पढ़ाई भी ठीक से नही कर सका। अगर आप थोड़ी सी कृपा करेंगे तो मै पास हो जाऊंगा और मेरे बीमार पिता का दिल नही टूटेगा।

37

फिरोजाबाद में कुछ सेंटर्स में तो कापियां ही एटीम मशीन हो गई हैं। इन कापियों से 100-200 के नोट निकल रहे हैं। नोटों के साथ छात्रों की अपील भी है कि ये मेरी तरफ से गुरुदक्षिणा है। कृपया पास कर दें। 
 

47

वहीं मुजफ्फरनगर के एक सेंटर में जांच के दौरान अजीब अपील मिली। छात्र ने लिखा था सर जी मेरी मां इस दुनिया में नहीं है। अगर मै परीक्षा में पास हुआ तो ठीक, नही तो मेरे पिता मुझे जान से मार डालेंगे।
 

57

मुजफ्फरनगर के ही एक सेंटर में कापी में एक चिट्ठी लिखी मिली। उसमे लिखा था चिठ्ठी-चिठ्ठी जा सर जी के पास, उनकी मर्जी फेल करें या पास ... प्लीज सर जी पास कर देना।
 

67

इसी तरह सोमवार को आगरा में कापियों की जांच के दौरान हाईस्कूल हिंदी विषय के एक प्रश्न में परीक्षार्थियों से कंठस्थ श्लोक लिखने के लिए कहा गया था। एक परीक्षार्थी ने श्लोक की जगह लिखा कि अगर धीरे चलो, वह तुम्हें छू लेगी, दौड़ों जो छूट जाएगी नदी, अगर ले लो साथ में वह चलती चली जाएगी..।
 

77

मैनपुरी में एक सेंटर में विज्ञान की एक कॉपी में अजीबोगरीब श्लोक मिला। छात्र ने लिखा था कि जय-जय-जय विज्ञान के सागर, तबाही हो इलेक्ट्रान के दर्शन, क्यूरी मैडम परम सुजाना, परम वेद संबंध पुराना... छात्र के इस श्लोक को पढ़ने के बाद सेंटर में कापियों की जांच कर रहे शिक्षक ठहाका मार कर हंस पड़े।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos