मैनपुरी में एक सेंटर में विज्ञान की एक कॉपी में अजीबोगरीब श्लोक मिला। छात्र ने लिखा था कि जय-जय-जय विज्ञान के सागर, तबाही हो इलेक्ट्रान के दर्शन, क्यूरी मैडम परम सुजाना, परम वेद संबंध पुराना... छात्र के इस श्लोक को पढ़ने के बाद सेंटर में कापियों की जांच कर रहे शिक्षक ठहाका मार कर हंस पड़े।